गढ़वा : शनिवार को गढ़वा में एक बार फिर 31 कोरोना संक्रमित मिले। आज 31 संक्रमितों के मिलने के साथ ही गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 732 हो गई है। 571 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अभी भी 157 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में किया जा रहा है। अब तक चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके रजक ने कहा कि गढ़वा में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट काफी बेहतर है। लेकिन पिछले दो दिनों में थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को गढ़वा में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 81.45% था । यह आज घट कर 78% हो गया है। उन्होंने कहा कि आज रमकंडा से सर्वाधिक संक्रमितों की पहचान हुई है।
यहां 15 संक्रमित मिले हैं। जबकि अन्य संक्रमित खरौंधी, कांडी व बंशीधर नगर के हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से संक्रमितों की देखभाल में लगा हुआ है।