गढ़वा : गढ़वा श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज गढ़वा में इंटर में नामांकन कराने गई मेराल प्रखंड के छपरवार निवासी सुरेंद्र चंद्रवंशी की पुत्री काजल कुमारी का मैट्रिक का ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भूल गया है। उसके पिता सुरेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि उनकी पुत्री 12 अगस्त को सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज में इंटर में नामांकन के लिए गई थी, वहां वह टेबल पर अपना कागज रख कर फॉर्म भरने लगी। इसी दौरान वहां से फॉर्म भरके काउंटर पर जमा करने चली गई और अपना मूल कागज टेबल पर से लेना भूल गई। जब तक लौटकर वहां आई तब तक कागजात गायब था। उन्होंने अनुरोध किया है कि किसी भी व्यक्ति को या छात्र छात्राओं को वह कागज मिले तो दूरभाष नंबर 7970983250, 9955066028,620061593 सूचना देने कष्ट करेंगे।