गढ़वा :
गढवा जिला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर दो में आज सुबह शॉर्ट सर्किट होने से एक घर में आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी। कि देखते ही देखते घर में रखे कपड़ा आनाज के साथ पैसा जलकर राख हो गया यह घटना अफाक खान के मकान में रूम रेंट पर रह रहे डंडई गांव निवासी नरगिस के कमरे शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई।

जब तक आग बुझा पाते तब तक आग ने घर में रखे कपड़े अनाज एवं अन्य सामान को अपने चपेट में ले लिया और सभी सामान जलकर राख हो गए नरगिस ने बताया कि मैं गांव जिला मुख्यालय में किराए के मकान पर रहकर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करती हूं कल ही मुझे एक लाख तीस हजार रुपए मिले थे, जो बक्से में रखे हुए थे जो सम्मान के साथ जल गए साथ ही उसने बताया कि पूरे परिवार के तन पर बजे कपड़े को छोड़कर सभी कपड़े कंबल तोसक रजाई सभी जल गए इस ठंड के मौसम में गुजर गुजर कर पाना अब मुश्किल से लग रहा है।
उसके द्वारा प्रशासन एवं समाजसेवियों से राहत की मांग की गई।