भवनाथपुर : । थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप मुख्य सड़क के किनारे लगने वाले सब्जी दुकान से चोरी की घटना रुकने के नाम नही ले रहा है। घटना मंगलवार की रात की है चोरों के द्वारा इम्तेयाज अंसारी के दुकान से पांच सौ रुपये की चोरी चोरों ने कर ली एवं समान को जैसे बिखेर दिया। एवं एक अन्य मुना गुप्ता के दुकान में चोरी करने का प्रयास किया लेकिन पैसा नही रहने से छोड़ दिया। सब्जी दुकानदार इम्तेयाज अंसारी ने बताया कि पिछले सात माह से अलग अलग दुकान से चोरों के द्वारा पैसा, सब्जी, बैटरी बोल्ब सहित अन्य सामान का चोरी किया जा रहा है हमलोगों ने कई बार थाना में लिखित एवं मौखित शिकायत कर चुके हैं।