कांडी : कांडी बाजार के सरकारी भूमि से अतिक्रमण जल्द हटेगा। डीसी राजेश कुमार पाठक ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय का बाजार, प्रखंड कार्यालय व अस्पताल का औचक निरीक्षण के क्रम में उक्त बातें कही। उनके साथ एसडीएम प्रदीप कुमार भी थे।
उपायुक्त कांडी बाजार में बिना मास्क लगाए लोगों की भीड़ देख कर भड़क उठे। उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर लोगों के बीच मास्क का वितरण कराया। साथ हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकले। साथ ही सोशल डिस्टेंशिंग का अनुपालन जरूर करें।
बाजार क्षेत्र में भी सैलून खुला देखकर डीसी भड़क उठे। डीसी ने बीडीओ व थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सैलून नहीं खुले।
मुख्य सड़क में खुला सैलून पप्पू ब्यूटी पार्लर के संचालक के ऊपर एफआईआर करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त से ग्रामीणों ने सरकारी खाद का कालाबाजारी करने तथा अधिक कीमत लेने की भी शिकायत की , जिस पर डीसी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
इसी तरह प्रखंड कार्यालय में भी लोगों की भीड़ देखकर डीसी भड़क उठे। उन्होंने बीडीओ से कहा कि किस परिस्थिति में इतनी भीड़ लगी है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक व अंचल के लिए अलग -अलग बॉक्स को गेट से बाहर रखें। जिसमें लोग अपना आवेदन डाल कर घर चलें जाए। साथ ही बीडीओ को अपना मोबाइल नंबर को कार्यालय के दीवार पर डिसप्ले करने का निर्देश दिया।
बाजार क्षेत्र के लोगों ने बाजार क्षेत्र में व्याप्त गंदगी व कीचड़ से भरा बाजार को दिखलाकर डीसी से इससे निजात दिलाने की गुहार लगाई।
साथ ही बाजार क्षेत्र का 4.84 एकड़ सरकारी भूमि को जो लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसे अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही। साथ ही पिछले तीन साल से कांडी से भवनाथपुर तक बनने वाली सड़क लंबित होने की भी शिकायत की। जिस पर डीसी ने एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी मापी कर जल्द कांडी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराएं।
डीसी राजेश पाठक ने कांडी अस्पताल का भी बाहर से ही निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यरत डॉक्टर को बुलाकर जानकारी लिया। इस दौरान उन्हें चिकित्सक ने बताया की आज अस्पताल में 61 सेविका का कोरोना सेम्पल लिया गया है।
मौके पर सीएस डा नंद किशोर रजक, बीडीओ जोहन टुडू, थाना प्रभारी राम अवतार,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार, पिंकू पाण्डेय, मुखिया विनोद कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।