बिशुनपुरा : बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस सफल बनाने को लेकर उप प्रमुख रामसहाय राम की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में कोविड 19 के तहत जारी गाईडलाईन के अनुसार 15 अगस्त के दिन मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया गया। झंडोत्तोलन के बाद पहले की तरह मिठाई आदि का वितरण नहीं करने की बात कहते हुए, बीपीआरओ जगदीश राम ने प्रखंड कार्यालय में प्रातः 9:05, थाना 9:15, राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा 9:25, वनांचल ग्रामीण बैंक 9:35, मध्य विद्यालय बिशुनपुरा 9:45, बीआरसी बिशुनपुरा 9:55, सभी पंचायत भवन 10:05, सभी सरकारी/ गैर सरकारी विद्यालय 10:15 का समय झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया है।
बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि कामेश्वर पासवान, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, सुधीर सिंह, अजित पांडेय, विष्णुदेव यादव, लतीफ अंसारी, इंद्रजीत ठाकुर, नागेंद्र पांडेय, बीरेंद्र सिंह, राकेश रजक सहित कई प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्तिथ थे।