धुरकी : बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने धुरकी प्रखंड मे मनरेगा योजनाओं को लेकर किया समीक्षा बैठक। बैठक मे भंडार और खाला पंचायत मे योजनाओं का प्रगति रिपोर्ट देखकर पंचायत कर्मी और मुखिया को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा की अगले दो दिनों के अंदर उक्त दोनो पंचायतों मे 25 योजनाओं को चालू कर दो सौ मजदूरों को काम मे लगाने का निर्देश बीडीओ ने दिया है।
बीडीओ ने पंचायत सेवक और बीएफटी को कड़ाई से निर्देश देते हुए कहा है मनरेगा योजनाएं अगर किसी भी कारण वश प्रभावित होती है तो इसकी जवाबदेही पंचायत सेवक, बीएफटी और मुखिया की होगी। वहीं बैठक मे बीडीओ ने सभी मुखिया को निर्देश देते हुए कहा है की पंद्रहवीं वित्त की राशी से सभी आठ पंचायतों मे सिर्फ पेवर ब्लाक से गांव व टोले मे जाने के लिए सड़क और सोख्ता बनाने की अनुमती है, इसके लिए सभी पंचायतों को पत्र के माध्यम से सुचित कर दिया जाएगा।
बीडीओ ने कहा की पंचायतों मे मुखिया अपनी मर्जी से पंद्रहवीं वित्त के फंड से एक भी चापाकल नहीं लगाएं। बीडीओ ने बैठक मे खाला पंचायत के मुखिया सदाकत अली और पंचायत सेवक छवि सिंह को निर्देश देते हुए यह भी कहा है की सोलर जलमिनार का भुगतान पंद्रहवीं वित्त से नहीं करेंगे। वहीं भंडार पंचायत के मुखिया के द्वारा विकास कार्यों मे लापरवाही बरतने और वेंडर के द्वारा एक वर्ष पुर्व खराब गुणवत्ता का लगाया गया सोलर को बदलने के नाम पर खोलकर ले जाने और दुबारा नहीं लगाए जाने की जानकारी के बाद बीडीओ ने भंडार पंचायत के मुखिया को वेंडर पर चौबीस घंटे के अंदर सोलर गबन करने का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने कहा है की अगर उन्हें मनरेगा योजनाओं मे मजदूरों को कार्य नहीं मिलने की शिकायत मिलेगा तो कार्यावाई निश्चित किया जाएगा।