मेराल : मेराल प्रखंड मुख्यालय में पतंजलि योग समिति,सह भारत स्वाभिमान न्यास, द्वारा आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर समिति द्वारा लोगों के बीच औषधीय पौधों का वितरण करने के बाद प्रखंड परिसर में फलदार एवं औषधीय पौधे लगाए भी गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने कहा की बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से लोगों को स्वस्थ एवं निरोग रहन के लिए जो मुहिम चलाया है वह प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि जिन औषधीय पौधों का वितरन किया जा रहा है उसमें अमृता भी शामिल जिसे गिलोय के नाम से जाना जाता है।
गिलोय में अन्य बीमारियों की ईलाज के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को रोकने मे भी कारगर सिद्ध हो रहा है। उन्होंने लोगों से गिलोय सहित अन्य जड़ी बूटियों को दिनचर्या में शामिल करने की आग्रह की।
प्रखंड प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा ने जहां औषधीय पौधों के गुणों की चर्चा की वही बताया कि हमारे आसपास के सभी वनस्पति में कोई न कोई औषधीय गुण मौजूद होता है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भगत ने पतंजलि के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को निरोग रखने के लिए पतंजलि के कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने जड़ी-बूटी दिवस पर चर्चा करते हुए कहा की बताए गए औषधीय पौधों का सेवन कर हम सभी निरोग रह सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीएसटी प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा ने कहा कि आचार्य बाल स्वामी ने जहां आयुर्वेदिक औषधीय पौधों की खोज की वही आयुर्वेद को विश्व स्तर पर स्थापित किया।
पतंजलि के वरिष्ठ कार्यकर्ता मेराल पूर्वी के पूर्व मुखिया सुषमा कुशवाहा ने गिलोय, तुलसी, पुदीना आदि के गुणों की चर्चा करते हुए लोगों से उसके सेवन कर निरोग रहने की अपील की।