केतार : केतार के परसोडीह पंचायत चौरा के ग्रामीण जनता ने 14वें वित्त से लगे जलमीनार जो मेन रोड़ के पास लगाया गया है, उसके संबंध में ग्रामीणों का कहना है की जलमीनार मे लगे सोलर प्लेट ओरिजिनल नहीं लगाया गया है। जिसके चलते कितना भी सूर्य का प्रकाश मिले सिर्फ एक दो घंटा चलता है।
बताते चलें की यह जलमीनार केतार कांडी रोड़ में है। इस जलमीनार के खराब होने से रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों को पानी के लिऐ बड़ी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से इस जलमीनार ठीक कराने की मांग की है।
साथ ही यहाँ बिजली की भी स्थिती अत्यंत दयनीय है। सड़क भी जर्जर स्थिति में हैं जो की बद से बदतर हो गया है। इस सड़क को बने एक साल हो चूका है स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने कोटे से ग्रेड वन करवाया था।
क्या कहते हैं मुखिया :
परसोडीह पंचायत के मुखिया अनील पासवान से फोन के जरिये पुछे जाने पर मुखिया अनील पासवान ने कहा की मेरे दिमाग सभी काम है। कोरोना महामारी के चलते सभी काम रूका हुआ है। शीघ्र ही उसे ठीक करा दिया जाएगा। चौरा गांव नदी उस पार महुलनीया टोले के लोगों को आज भी महिलाओं को प्रसव कराने के लिए डोली खटोली बाँध कर मेन रोड़ पर लाना पड़ता है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।