मझीआंव (गढ़वा) : मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी प्रखंड के किसानों को खेती किसानी से संबंधित बीज खाद एवं कृषि उपकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसी के मद्देनजर अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने खाद बीज और कृषि उपकरण से संबंधित सभी दुकाने पूरे दिन खुले रखने का एलान किया है। ताकि किसानों को इस कृषि के मौसम में कोई परेशानी नहीं हो।
साथ ही उन्होंने संबंधित तमाम दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन निश्चित रूप से करेंगे। साथ ही क्रेताओं को भी यानि किसानों को भी जो उनके दुकानों में खाद, बीज व कृषि उपकरण का सामान लेने आएंगे उन्हें भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेंगे।
ऐसा नही करनेवाले क्रेताओं को किसी भी स्थित में अपनी दुकान से सामान न दे। अन्यथा पकड़े जाने पर सबसे पहले दुकानदारों के ऊपर कानूनी करवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड 19 के वायरस से सिर्फ सावधानी ही बचाव है।