गढ़वा :
गढ़वा थाना क्षेत्र के झलूआ गांव निवासी शकील अहमद की पत्नी उसमत आरा, ने गढ़वा थाने में अपने पुत्री को अपहरण होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है प्राथमिकी में कहा गया है कि वे वर्तमान लगमा पोल्ट्री फर्म, के पास रहते हैं दिनांक-27 फरवरी के शाम 07.15 मीनट पर अपने पडोसी रवि कुमार के यहाँ गयी थी। इस दौरान उनकि नाबालिग पुत्री सानिया प्रवीण घर में सब्जी काट रही थी थोड़ी देर में अपने घर आई तो देखी कि सानिया प्रवीण घर पर नही है।
इसके बाद उसके काफी खोजबिन किए व अपने रिश्तेदार के यहाँ भी पता किए लेकिन उसका कहीं भी कोई पता नही चला उन्हें शक है कि किसी ने उनकी पुत्री को अपहरण कर रखा है। पुलिस ने दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।