गढ़वा :
गढ़वा भगवान महावराह पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा आश्रम मरहटिया में श्री चरण पादुका - स्थापना दिवस के अवसर पर 5 मार्च को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है।
स्थापना दिवस समारोह का अगाज 4 मार्च की रात्रि 9 बजे समाधि पूजन एवं अखण्ड कीर्तन से होगा जबकि 5 मार्च को प्रात: 5 बजे प्रभातफेरी,9 बजे अखण्ड कीर्तन का सामूहिक पाठ एवं प्रसाद तथा 10 बजे से 4 बजे शाम तक स्वास्थ्य जाँच एवं दवा वितरण किया जाएगा।