बंशीधर नगर :
-- नगर पंचायत क्षेत्र में जंगीपुर पेट्रोल पंप के निकट स्थित माँ गायत्री शक्तिपीठ परिसर में मंगलवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में मनाया गया.श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया।
. श्रद्धालुओं ने व्रत रख भगवान शिव व माँ पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर मन्नते मांगी. वही मंदिर परिसर में ॐ नमः शिवाय तथा हर हर महादेव का जयघोष करते हुए श्रद्धालुओं ने दिन भर दुग्धाभिषेक कर विश्व शांति और कल्याण के लिए प्रार्थना किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने गायत्री हवन कर आरती किया. गायत्री परिवार के परिवाजको द्वारा शिव पूजन पूरे विधि विधान से कराया गया. कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ. पूजा के दौरान शिवरात्रि के महत्व को बताते हुए गायत्री परिवार के परिवाजक अजीत चौबे ने कहा कि शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहते हैं .महा रात्रि चार होते हैं. महारात्रि, शिवरात्रि, दरुणरात्रि-होली,मोहरात्रि-कृष्णाष्टमी तथा काल रात्रि- दीपावली. इन चारों रात्रि का विशेष महत्व होता है. इन रात्रि में की गईं साधना सफल होती है. मंदिर जन जागरण का केंद्र होता है.शिव रात्रि के माध्यम से समाज में कल्याण होगा. आज शिव शक्ति के मिलनास का दिन है. शिव का पूजन करें. भगवान शिव का तीसरा नेत्र विवेक का है. अभी परिवर्तन चक्र चल रहा है. वह शिव और शक्ति के रूप में आयेगी. मौके पर ललसु राम,जोखू प्रसाद,अनिल लाल अग्रवाल,राधा प्रसाद,रवि अग्रवाल,अशोक प्रसाद, ज्योतिम प्रसाद, डॉ सतीश कुमार,अनिता देवी,मीना देवी,अनिता देवी,पूजा अग्रवाल,मिष्टी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।