खरौंधी :
खरौंधी प्रखंड में शिवरात्रि महापर्व को लेकर भगवान गौरी शंकर मंदिर राजी, खुरधन पहाड़ शिव मंदिर तथा सिसरी सूर्य मंदिर के पास भव्य मेला मंगलवार को लगाया गया। राजी तथा सिसरी के ग्रामीणों ने भगवान शिव तथा मां पार्वती विवाह की झांकी भी निकाली गई।
राजी पंचायत के ग्रामीणों ने शिव पार्वती की झांकी निकाला। राजी में भगवान शंकर तथा मां पार्वती की झांकी राजी बाजार से चलकर यूपी सिवान तक गया। पुनः झांकी यूपी सिवान से वापस होकर भगवान गौरी शंकर मंदिर तक गया। जहां ग्रामीणों ने मां पार्वती तथा भगवान शंकर की विवाह कराया। राजी पंचायत के मुखिया पति रामजीवन उरांव समाजसेवी नरेश पासवान ने कहा प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि महापर्व पर भगवान गौरी शंकर मंदिर के पास ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मेला लगाया जाता है।
मेला में खरौंधी प्रखंड के 9 पचायत तथा यूपी के कोन क्षेत्र के डोमा, मिश्री, को, बरवाखाड, खेमपुर आदि गांव से सकड़ो लोग आते हैं। ग्रामीणों के सहयोग से भगवान शंकर तथा मां पार्वती का विवाह की झांकी गांव में घुमाया जाता है। शाम में मंदिर परिसर में झांकी को लाकर भगवान शंकर तथा मां पार्वती का शादी कराया जाता है। इसके एक दिन पूर्व गांव के लोगों के सहयोग से कलश यात्रा निकाला जाता है। जिसमें गांव की महिला तथा पुरुष श्रद्धालु पंडा नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडा नदी से जल उठा कर भगवान गौरी शंकर मंदिर में स्थापित करते हैं। सिसरी में भी भगवान शंकर तथा मां पार्वती की झांकी निकाल कर गांव घुमाया जाता है। इसके पश्चात झांकी को सूर्य मंदिर परिसर में लाकर भगवान शंकर तथा मां पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाता है।
इस दौरान राजी झांकी में रामचंद्र मेहता, सत्य नारायण चौधरी, भगवान मेहता, लालदेव पासवान, शिवनाथ मेहता, संतोष कुमार सिंह, आलोक कुमार भारती, रोहित पासवान, गोविंदा शर्मा, सुरेंद्र कुमार मेहता, उमेश मेहता, दीनानाथ चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।