खरौंधी :
खरौंधी प्रखंड के खरौंधी पंचायत टोला गोबरदाहा में शंभू राम के झोपड़ी में आग लग गया। रहने के लिए घर नहीं था शंभू राम झोपड़ी बनाकर रहते थे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा शंभू राम के झोपड़ी में आग लगा दिया गया ग्रामीणों ने आग की लहर देखकर चिल्लाने लगे तो गांव के ही सभी लोग जुट कर इस आग पर काबू पाए ।
झोपड़ी में रखें रजाई गद्दा राशन के साथ-साथ धान की बोरी भी जल गया । झोपड़ी जलने से शंभू राम बेघर हो गया ।वहीं सरकार के द्वारा आवास योजना का भी लाभ शंभू राम को नहीं मिला है शंभू राम दिन भर मजदूरी कार्य कर अपना घर चलाते थे। जिस समय आग लगा था उस समय भी उनकी पत्नी एवं स्वयं दूसरे का काम करने गए हुए थे। गांव के ही लोग जब उन्हें उनके झोपड़ी में आग लगने की बात कही तो वह रोते बिलखते अपने घर पहुंचे और देखा तो घर में रखा हुआ सभी सामान जलकर खाक हो गया था।