गढ़वा :
गढ़वा प्रखंड अंतर्गत प्रोग्रेसिव इंडियन यूथ क्लब कितासोती कला संचालित नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि संजय छोटू एवं परिहारा पंचायत के पंचायत सचिव सह प्रभार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत सिंह के द्वारा किक मारकर शुरुआत किया गया।
उसके तत्पश्चात स्वयंसेवक रविंद्र राम के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और मैच के मुख्य निर्णायक विजय सिंह के द्वारा खेल के नियम बता कर मैं शुरुआत किया गया अजीत सिंह के द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि खेल के माध्यम से हम अपनी मानसिक विकास करते हैं आप सभी अपने प्रतिद्वंदी से खेल भावना के साथ खेलें संजय छोटू ने नेहरू युवा केंद्र को धन्यवाद करते हुए बताएं कि प्रोग्रेसिव इंडियन यूथ क्लब के सभी युवा साथी लगातार अपने क्षेत्र में काम कर रही है चाहे वह समाजिक क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र हो लगातार काम करती है आज के समय में इस तरह का आयोजन करा कर सभी युवाओं को एक साथ जोड़ने का काम की है इसके लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।
वही देवव्रत सिंह के द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम सुदूरवर्ती क्षेत्र एवं गांव में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए कराया जा रहा है जिसमें सभी युवा साथी अपना अपना कला का प्रदर्शन करेंगे और खेल भावना के साथ खेलेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में आज फुटबॉल की 8 टीमें भाग लेगी वहीं दूसरे दिन सेमीफाइनल एवं फाइनल कराया जाएगा साथ ही साथ दूसरे दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराया जाएगा जिसमें 4 टीमें भाग लेगी और अपना अपना खेल का प्रदर्शन करेगी साथ ही साथ बालिका वर्ग के दो टीमें अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। मौके पर रबिंद्र राम, देवबरत सिंह, उदय सिंह, रामाशंकर सिंह, राजेंद्र सिंह, देवराज सिंह, चंद्र शेखर सिंह, देवेंद्र सिंह, बुलाकि सिंह, जितेन्द्र सिंह, विजय सिंह, सभी खेल प्रेमी एवम प्रोग्रेसिव इंडियन यूथ क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहें।