भंडरिया :
भंडरिया प्रखंड के करचाली पंचायत के कंजिया गांव में आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के 800 आवेदन प्राप्त हुआ है ।
इनमें कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया है ।इसकी जानकारी देते हुए वीडियो विपिन कुमार भारती ने कहा कि ग्रामीणों के लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है । उन्होंने कहा कि लोगों को प्रखंड मुख्यालय में आकर काम कराना पड़ता था। उन्हें अब उनके गांव और पंचायत में इस कार्यक्रम के माध्यम से काम की जा रही है । लोगों को अपने काम के लिए दौड़ना नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में करीब 800 आवेदन प्राप्त हुआ है इसमें कुछ आवेदन को ऑन स्पोर्ट्स निराकरण कर दिया गया है ।
शेष बचे आवेदन को भी जल्द निराकरण कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास के लिए 204 ,पेंशन का 100,पशुपालन 121,राशन कार्ड 77 ,केसीसी 107,भूमि ऑनलाइन के लिए 33,भूमि सीमांकन के लिए 2,जॉब कार्ड के लिए 58 ,कूप निर्माण के लिए 38 आवेदन प्राप्त हुआ है ।इस कार्यक्रम में अंचल पदाधिकारी मदन महली, पंचायत सेवक परमराम, राजस्व कर्मचारी, अंचल सहायक, प्रखंड सहायक, अंचल निरीक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर उदित कुमार, कल्याण पदाधिकारी तोहिद आलम, मुखिया सूर्यमणि तिर्की, रोजगार सेवक एनिमा बाखला, प्रमुख रामकृष्ण किशोर ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जूनास टोप्पो, बीआरपी सत्यनारायण यादव, बाल विकास परियोजना कार्यालय के महिला प्रवेक्षिका, पशुपालन के अर्जुन बाखला सहित अन्य लोग शामिल थे ।