केतार :
केतार प्रखंड के मुकुंदपुर चौक पर चक्रवर्ती सम्राट महाराजधिराज जरासंध जी जयंती के अवसर पर मूर्ति स्थापना को लेकर भूमि पूजन किया गया।इसमे मुख्य रूप से उपस्थित वयोवृद्ध समाजवादी नेता सह पूर्व सरपंच चंद्रवंशी विरझन वर्मा के द्वारा नारियल फोड़कर एवं जरासंध जी के तश्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया।
इसके पूर्व रविवार को लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय चंद्रवंशी युवा सेना के अध्यक्ष शनी चंद्रवंशी एवं केतार प्रखंड के चंद्रवंशी परिवार के प्रबुद्ध लोगो का बैठक हुआ था।जिसमे चक्रवर्ती सम्राट महाराज धिराज जरासंध जी के मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन का निर्णय लिया गया था।जिसमें सुखाडी चंद्रवंशी ने भूमि उपलब्ध कराया।
इस मौके पर रामावतार चंद्रवंशी,विश्वनाथ चंद्रवंशी,अजय वर्मा,रामप्रवेश वर्मा,सुखाडी चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में चंद्रवंशी परिवार के बच्चे महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।