कांडी : प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के चौबे मांझी गावा गांव के टोला सखिया खाला महुडर से सैकड़ों की संख्या में कार्ड धारी लाभुकों ने डीलर के खिलाफ में कांडी बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जोहन टूडू घेराव करने पहुंचे। आक्रोशित कार्ड धारी लाभुकों ने बताया कि कई महीनों से हम सभी कार्ड धारी लाभुकों को डीलर जगत किशोर चौबे द्वारा राशन व केरोसिन तेल की मुहैया नियमित रूप से कराया जाता था। परंतु इस माह से हम सभी लाभुकों की सूची जगत किशोर चौबे से हटाकर राजेंद्र राम डीलर की दुकान से जोड़ दिया गया। लाभुकों का आरोप है कि राजेंद्र रामद्वारा हम सभी का उठाव करना चाहते हैं।
विदित है कि 1 साल पूर्व डीलर राजेंद्र राम को अनियमितता बरते जाने को लेकर उनकी दुकान को निलंबित कर दिया गया था।
परंतु फरवरी माह जनवरी माह से राजेंद्र राम का दुकान प्रारंभ कर दी गई, जिसको लेकर सभी लाभुक इसका विरोध करते हुए डीलर राजेंद्र राम के दुकान से राशन व केरोसिन का उठाव करने से विरोध करते हुए प्रखंड कार्यालय पर वीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जोहान टू डू का घेराव किया।
इस संबंध में बीडीओ जोहन टुडू ने बताया कि लाभुकों द्वारा दिए गए आवेदन पर पहल करते हुए जांच उपरांत कार्रवाई हेतु भवनाथपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भेज दिया गया है। घेराव करने वालों में सुरजी देवी, कबूतरी देवी, बरती कुंवर, दूलरिया देवी, कौशल्या देवी, कुंती देवी, सोहरी देवी, रुदा, रवि प्रसाद रजवार, रजिया देवी कैली देवी के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे।