गढ़वा : चिनिया प्रखंड क्षेत्र के चिरका आईटीआई कॉलेज के पास चिनीया रंका मुख्य मार्ग पर लगे गट्टी तोड़ने वाले क्रेशर प्लांट के पास आज शनिवार को 1:30 बजे रंका के तरफ से आ रही तेज गति से अज्ञात मोटरसाइकिल वाहन ने शखुआ के पेड़ में जोरदार टक्कर मारी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर अज्ञात मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवक इधर-उधर फेंका गए और घटनास्थल पर ही बेहोशी की हालत में पड़े रहे। एक युवक के सर से काफी खून निकल रहा था। इसके बाद आसपास के लोग आनन-फानन में चिनिया एंबुलेंस 108 पर फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस घटनास्थल पर आया और बेहोश पड़े दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।
इधर इस घटना की सूचना मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
खबर लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के सनुसार दोनों अज्ञात युवक चिनिया प्रखंड के ही हेतारकला पंचायत के ग्राम लोवादाग निवासी ललित सिंह पिता गुठल सिंह, झबल सिंह पिता स्वर्गीय सुधन सिंह बताये जा रहे हैं, दोनों की उम्र लगभग 30 वर्ष है जो वह किसी काम से चिनिया प्रखंड मुख्यालय आ रहे थे।