धुरकी : बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने निर्माणाधीन व लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना योजना का साप्ताहिक समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक से बिना कारण बताए गायब रहने वाले 11 स्वयंसेवक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पुछा है।
समीक्षा बैठक मे पीएम आवास योजना के प्रखंड समन्वयक सेराज अंसारी से बीडीओ ने बारी-बारी से सभी पंचायत और गांवों मे निर्माणाधीन और लंबित आवासों का प्रगति रिपोर्ट का जानकारी मांगा। प्रखंड समन्वयक ने बीडीओ को बताया की कुल 552 निर्माणाधीन आवास अभीतक डीलेय है। बीडीओ ने रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद सभी लंबित आवासों को 31 दिसंबर तक पुर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं शेष 1502 आवासों के लाभुका का जाॅब कार्ड मे मैपिंग कराने के लिए 15 दिसंबर तक का समय देते हुए बीडीओ ने कहा की जो लाभुक निर्धारित अवधी तक अपना जाॅब कार्ड निर्धारित नहीं करा पाएंगे तो वह आवास योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
बीडीओ ने इस दौरान सेक डाटा 2011 से वंचित रह गए 243 योग्य लाभुको का नाम भी जोड़ने के लिए निर्देश दिया है।
बैठक मे मुख्य रूप से प्रधान सहायक आनंद कुमार सिंह, प्रखंड सहायक ताहिर हुसैन के अलावे स्वयंसेवक मौजूद थे।