गढ़वा : झारखंड राज्य की सरकार गरीबों के हर घर में नल के द्वारा पानी पहुंचाने के लिए संकल्पित है पूरे राज्य में कोई घर ऐसा नहीं बचेगा जहां घर में नल नहीं होगा। उक्त बातें आज सुबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मेराल प्रखंड के बाना पंचायत स्थित रामबांध में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरे होने से करीब 80,000 आबादी के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में बाना के रामबांध में रमना के सिलिदाग में और करचा में पानी टंकी बनेगा जिससे मेराल प्रखंड के 7 गांव और रमुना प्रखंड के 8 गांव पाइपलाइन जलापूर्ति योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का प्राक्कलित राशि 83 करोड़ 15 लाख 45 हजार की है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का जल स्रोत पनघटवा जलाशय है।
उन्होंने राज्य के पिछले भाजपा की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम केवल दिखावा नहीं करते हैं। हम काम करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रमुना के भागोडीह में बिजली सब स्टेशन का शिलान्यास किए थे और शिलान्यास के बाद वह खुद अपने विधानसभा क्षेत्र से हार गए। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा की यह आपूर्ति योजना जून 2022 तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने योजना के संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि काम गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। अगर काम में कोई भी कमी आती है तुरन्त काली सूची में डाला जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों को बताया कि आप इस योजना पर पूरी तरह से निगरानी रखेंगे।
कार्यक्रम में झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य विनोद तिवारी, कंचन साहू, नितेश सिंह, आशुतोष पांडे, दिलीप कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।