सगमा : सगमा प्रखंड मुख्यालय स्थित सगमा गांव के मनरेगा योजना अंतर्गत कूप निर्माण के लाभुकों के शिकायत पर गढ़वा डीआरडीए निदेशक अनिल क्लेमेंट ओडिया, परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, सगमा बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार को सगमा गांव पहुंच कर मामले की जांच की। जांच के दौरान लाभुकों ने बताया कि कुप निर्माण के मेशन(राजमिस्त्री) का मजदूरी राशि ₹ चौबीस हजार व लठ्ठा का ₹ तीन हजार कुल, सताईस हजार रुपए मेठ के खाते में चला गया। इस रूपये से मेशन व लठ्ठा का भुगतान हम लाभुकों ने किसी प्रकार कर दिया। लेकिन पिछले पांच माह पूर्व ही वेंडर के खाते में राशि आ जाने के बावजूद भी वेंडर द्वारा हमलोगो को सामग्री क्रय का राशि भुगतान अभी तक नहीं किया गया।
इसके उपरांत डीआरडीए निदेशक गढवा ने वेंडर द्वारा शेष रुपए को लाभुकों को चेक के माध्यम से भुगतान कराया। जानकारी अनुसार सगमा गांव के मनरेगा अंतर्गत कूप निर्माण के लाभुकों ने क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही व उपायुक्त गढ़वा को आवेदन देकर वेंडर द्वारा राशि गबन करने का आरोप लगाया था जिसकी जांच कर वेंडर द्वारा लाभुकों को राशि भुगतान करा दिया गया।