गढ़वा : नगर परिषद वार्ड नं 15 रंका मोड़ पर कचरे का अंबार लगा हुआ है।
नगर परिषद गढ़वा अति व्यस्तम इलाका, रंका मोड़, इंदिरा गाँधी पार्क के पास कई दिनों से कचरा नहीं उठाने से दुर्गंध आ रहा है। इस इलाके में जीविकोपार्जन के लिये जूता पॉलिश करने वाले लोगों का कहना है कि कचरे की लगी ढेर से निकलने वाले दुर्गंध से उन्हें काफी कठिनाई हो रही है। साथ ही उनके पास जो ग्राहक आते हैं उन्हें भी परेशानी हो रही है बाजूद नगर परिषद सफाई के प्रति गंभीर नहीं है।