भवनाथपुर : सामाजिक संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप का वर्चुअल बैठक गूगल मीट ऐप पर आईप टी सेल संयोजक राहुल कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वर्चुअल बैठक में झारखंड एवं बिहार के विभिन्न स्थानों से लोग जुड़े एवं संगठनीय रूप से संस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया। संस्था के संस्थापक अनुपम राज सिंह बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए संगठनीय ढांचा मजबूत होना चाहिए जिसके लिए लगातार बैठक होना चाहिए। जिससे कि संस्था के सदस्यों में आपसी समन्वय स्थापित होगा।
उन्होंने बताया की आज का बैठक मुख्यतः पिछले तीन महीने से चल रहे पौधारोपण कार्यक्रम का समीक्षा एवं आने वाले महीने में संस्था के स्थापना दिवस से संबंधित विषय पर चर्चा करने हेतु आयोजन किया गया है।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष सुबोधकांत पाठक ने कहा की बैठक में देवघर से अमित चौधरी, धनबाद से आशीष सिंह, औरंगाबाद से रणधीर सिंह, बक्सर से ब्रजेश पांडे, सुपौल से ओम वर्मा, संस्था के पर्यावरण प्रभारी राकेश रोशन, भाग्येश विक्रम, ज्वाला कमलापूरी, छोटू तिवारी, रवि सिंह, अजीत कुमार, राजकुमार चंद्रवंशी, प्रभात सिंह, अभिजित सिंह, सहित लोग उपस्थित थे।