विश्रामपुर : विश्रामपुर प्रखंड के तोलरा गांव में सोखा बाबा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे प्रखंड व पंचायत क्षेत्र के पदाधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया गया वहीं मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा समाजसेवी सह स्थानीय वार्ड सदस्य रामनिवास तिवारी व संचालन अमरेश तिवारी ने किया। बतौर मुख्य अतिथि सपत्नीक कार्यक्रम में पहुंचे विश्रामपुर बीडीओ संजय पांडेय, चंदा पांडेय, रेल ग्रासिम इंडस्ट्रीज के मुख्य सुरक्षा सह जनसंपर्क पदाधिकारी जेजे सिंह, स्थानीय वरीष्ठ समाजसेवी अनिल तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक विजय नाथ तिवारी आदि लोगों ने कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्थानीय वार्ड सदस्य आदि को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली अनिता कुमारी, निधि कुमारी व केशव तिवारी को शैक्षणिक किट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी अनिल तिवारी के द्वारा अलग से तीनों छात्रों को नगद राशि देकर सम्मानित भी किया गया।
मौके पर विश्रामपुर बीडीओ संजय पांडेय ने कहा कि कुछ करने की प्रबल इच्छा हो तो सफलता को रोका नहीं जा सकता है। लक्ष्य बनाकर अपनी ऊंचाई को मुकाम देने में अपना समय का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि समस्या की सिर्फ चर्चा कर उसे दूर नहीं किया जा सकता । समस्या समाधान के लिए भी चर्चा हो।