बंशीधर नगर : भाजपा नेता विकास स्वदेशी को गढ़वा जिला का महामंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। विकास को भाजपा का गढ़वा जिला महामंत्री बनाए जाने की सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर अपनी खुशियों का इजहार किया। इधर विकास स्वदेशी ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जो पद मुझे दिया गया है उसका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करूंगा पार्टी की सोच पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। पार्टी को आगे बढ़ाने व कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए हर समय हर संभव प्रयास करता रहूंगा।
बधाई देने वालों में विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, ओम प्रकाश गुप्ता, वीभुति भूषण चौबे, लाल मोहन प्रसाद यादव, जितेंद्र चंद्रवंशी, अभय सोनी, कुमार कनिष्क आदि का नाम शामिल है।