गढ़वा :
भवनाथपुर
वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष वैश खान के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री मांग पत्र बीडीओ नंदजी राम को सौपा। मांग पत्रों में वार्ड सदस्यों को पंचायत में हो रहे सभी कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित किया जाए, वार्ड सदस्यों का मानदेय 500रुपया को बढ़ाकर वेतमान करते हुए दश हजार रुपया प्रति माह किया जाए,झारखण्ड के सभी निर्वतमान वार्ड सदस्यों को (पूर्व )वार्ड सदस्यों को500रुपया प्रति माह पेंशन लागु किया जाए,झारखंड सरकार द्वारा दिए जा रहे अबुआ आवास को प्राथमिकता के आधार पर सभी वार्ड सदस्यों को तत्काल दिया जाए, पंचायत में सभी कार्य एवं भुगतान में वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर सुनिश्चित किया जाए।
मांग पत्र सौंपने से पूर्व वार्ड सदस्यों की एक बैठक प्रखंड सभागार में किया गया। बैठक में संघ का चुनाव कराया गया, जहां अध्यक्ष वैश खा,सचिव मनोज रजक, सह सचिव समलेश राउत, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह,सह कोषाध्यक्षअवधेश यादव, मीडिया प्रभारी मिना देवी,करिश्मा सोनी, अनिल यादव, उदित बैठा,संरक्षक बसंत पाल, मदन साव,मदन यादव, चंद्रमणि साव,महिला प्रकोष्ठ की प्रभारीदुर्गावती देवी,तेतरी देवी, रिंकू देवी को बनाया गया।
मेराल
पूर्वी पंचायत के मुखिया रामसागर महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को श्मशान घाट तथा नेनुआ मोड़ स्थित सरस्वती नदी छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर अंचल अधिकारी जसवंत नायक को आवेदन सौपा है। दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पुरबरा टोला में शमशान घाट पर सरकारी भूमि खाता संख्या 220 प्लॉट 2522 को स्थानीय कपिल देव महतो एवं दीपन महतो द्वारा खुटा गड़ी कर अपने कब्जे में कर लिया गया है जिससे गांव में किसी का मृत्यु होने पर शमशान घाट पर दाह संस्कार के वक्त शामिल लोगों को जगह नहीं होने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इस श्मशान घाट पर कई वर्षों से दाह संस्कार किया जाता है लेकिन कुछ समय पहले कपिलदेव महतो तथा दीपन महतो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।
वहीं सरस्वती नदी छठ घाट पर खाता संख्या 220 प्लॉट 2649 भी सरकारी जमीन है जिसको बगल के जमीन रैयतदार स्वर्गीय जान मोहम्मद शेख ने बंदोबस्त करा लिया है। मुखिया राम सागर महतो ने बताया कि कई वर्षों से श्मशान घाट पर लाश जलाया जाता है और सर सत्य नदी सरस्वती नदी छठ घाट पर पूजा किया जाता है लेकिन इस पर इन लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है पिछले बार छठ पूजा के लिए उक्त बंदोबस्त जमीन पर साफ सफाई के समय रैयतदार स्वर्गीय जान मोहम्मद शेख के पुत्रों द्वारा अपना जमीन बताते हुए साफ सफाई करने से रोक दिया गया और श्मशान घाट पर भी यही हालत है कपिल देव महतो एवं दीपक महतो उक्त श्मशान घाट के जमीन पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। मुखिया रामसागर महतो ने बताया कि अंचल अधिकारी को आवेदन दिया गया ताकि समय रहते मामला को निपटारा किया जा सके।
जिससे आपसी समन्वय बनी रहे भविष्य में कभी किसी प्रकार का वाद विवाद उत्पन्न ना हो।
इस संबंध में पूछे जाने पर सी ओ जसवंत नायक ने बताया कि दो दिनों के अंदर मापी कराकर सीमांकन करा दिया जाएगा।
आवेदन देने वालों में संजय भगत रूपु महतो शंभू प्रसाद डॉक्टर लालमोहन मोहम्मद हुसैन रोहित कुमार सोबरन महतो बच्चन साव, राम जी कुशवाहा मथुरा बैठा सुरेंद्र चंद्रवंशी वाजुद्दीन अंसारी सुधांशु शेखर कमलेश कुमार इत्यादि शामिल थे।
सगमा
आंधी तूफान से घर के ऊपर गिरा भारी पेड़ परिवार हुआ बेघर ।
प्रखण्ड के घघरी गांव में मंगलवार के दिन आए भारी तूफान के साथ बारिस ने लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है ।
दर्जनो पेड़ धारा साई हो गया वहीं खपड़ैल मकान छतिग्रस्त कर दिया है ।
इस क्रम में घघरी गांव में बिनय भुईया के घर के ऊपर बाबुल का भारी पड़ गिर गया जिस कारण घर बुरीतरह छतिग्रस्त हो गया ।
घर मे छुपे परिवार बाल बाल बच्चे मगर पेड़ गिरने के बाद पूरा घर जर्जर स्थित में होने से उसमें रहना खतरा हो सकता है ।
घर गिरने के बाद बिनय भुईया की पत्नी राजपतिया देवी ने बताया कि मेरे पति दो माह पूर्व मजदूरी करने बाहर गए हुए है
घर पर मैं छोटे छोटे बच्चों के साथ रहती हूँ ।
मुझे अभी तक प्रधानमंत्री आवास या अबूआ आवस नहीं मिला है जबकि आवास के लिए मैन कईबार प्रखण्ड से लेकर जनता दरबार मे आवेदन दे चुकी हूँ ।
घटना स्थल पर पूर्व मुखिया बिनोद कुमार राम ने रोते बिलखते राजपतिया देवी को आस्वासन दिया कि छती पूर्ति के लिए प्रखण्ड से संपर्क करूंगा साथ ही आवस दिलाने का भरपूर करूंगा ।
बंशीधर नगर:-
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुऐ उपयुक्त गढ़वा शेखर जमुवार के निर्देशानुसार नगर ऊंटरी प्रखंड के सभागार कक्ष में सोमवार को मतदान कार्य में लगाए गए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण लेने वालों में पहली बैच में 40 सहायक शिक्षक और दूसरी बैच में 40 सहायक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह प्रशिक्षण अखिलेश प्रसाद के द्वारा दिया जा रहा है।यह प्रशिक्षण 23 फरवरी से प्रारंभ हैं और 28 फरवरी तक चलेगी। 28 फरवरी को प्रखंड और अंचल के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मेराल
उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने गढ़वा में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मंगलवार को मेराल ब्लॉक में पहुंच कर वीडियो जागो महतो के उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने ग्राम बिरसा हरित योजनाओं के तहत 90 एकड़ जमीन पर योजना करने का लक्ष्य दिया तथा बिरसा सिंचाई कूप अबुआ आवास योजनाओं का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड को अबुआ आवास के लिए 978 आवास का लक्ष्य दिया गया है जिसका सत्यापन किया गया तत्पश्चात सूची वार प्रथम किस भुगतान करने की बात कही गई। साथ ही सर्वजन पेंशन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक संपन्न होने के बाद उप विकास आयुक्त ने प्रखंड के कारकोमा पंचायत में पहुंच कर आम बागवानी तथा बिरसा कूप सिंचाई का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर योजना बोर्ड एवं मजदूर उपस्थित पाया। उन्होंने कार्यस्थल पर काम कर रहे मजदूरों से व्यवस्था एवं मजदूरी को लेकर पूछताछ किया।
उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर चल रहे कार्य संतोष जनक बताया। इस मौके पर मनरेगा सहायक मिथिलेश कुमार दीपक कुमार बीपीओ फिरोज अंसारी कनीय अभियंता नंदकिशोर प्रसाद धर्मेंद्र मिश्रा पंचायत सचिव राजेंद्र राम रोजगार सेवक मनदीप सिंह इत्यादि मौजूद थे।