गढ़वा : प्रधानमंत्री ने किया बहुद्देशीय भवन का शिलान्यास
गढ़वा के अन्नराज नावाडीह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले बहुद्देशीय भवन का ऑन लाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम से किया।
जबकि नवोदय विद्यालय में शिलान्यास सह भूमि पूजन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पलामू सांसद बीडी राम ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सांसद बीडी राम ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण पृष्टभूमि के मेघावी छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से नवोदय विद्यालय की स्थापना की गई है। जिसमे गढ़वा नवोदय विद्यालय ने अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। आज प्रधानमंत्री तेरह हजार करोड़ की लागत वाले विभिन्न परियोजनाओं को देश को समर्पित कर रहे हैं।
इस पुनीत कार्य मे उनके प्रतिनिधि के रूप में शामिल होकर कृतज्ञ महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने छात्र - छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थी छात्र जीवन मे खूब मेहनत करें।मेहनत करने से आप कभी भागे नही।मेहनत और संघर्ष के बदौलत ही सफलता मिलती है और यह काम बच्चें अपने रूम के अपेक्षा स्टडी रूप का अधिक से अधिक उपयोग कर हासिल कर सकते हैं।सांसद ने विद्यालय के पूर्वर्ती छात्रों की ओर से बनाये गए अंगना एसोसिएशन की भी तारीफ की।सांसद ने कहा कि विद्यालय की ओर से समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है विद्यालय को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध हो इसके लिए उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के पदाधिकारी से बात कर शहरी फीडर से विद्यालय को जोड़ने की बात कही ।
उन्होंने स्कूल को शहरी फिडर से जोड़ने के लिए सर्वे का काम तत्काल शुरू कर देंने सहित कहा कि विद्यालय के बीचों-बीच गुजर रहे सड़क को बंद कर ग्रामीणों को दूसरे ओर से आने-जाने के लिए सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से पहल करेंगे।
विशिष्ट अतिथि सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय ने कहा की नई शिक्षा नीति लागू हो जाने से बहुदेशीय भवन की प्रासंगिकता और बढ़ गई है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा।उन्होंने छात्रों से फिजिकल फिटनेश पर भी ध्यान देने की बात कही।उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग लोग पढ़ाई पूरी करने के बाद लोग नौकरी के लिए विदेश या बड़े शहरों का चयन ज्यादा पैसा के लिए कर रहे है उसके बाद लोग स्वार्थी हो जा रहे है जो समाज के दृष्टिकोन से सही नहीं है,इससे हम सभी लोगो को बचने की जरूरत है।
आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए एक जुट होकर कार्य करने पर बल दिया।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी ने स्कूल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला वही नवोदय विद्यालय में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्यालय को शहरी फीडर से जुड़ने और विधालय परिसर के बीच से बने रास्ता को बंद कर स्कूल के चारदीवारी के बाहर से रास्ता चालू करने की मांग की। मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमे स्कूल के छात्रों ने नागपुरी,बांग्ला गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर भाजपा नेता राजीव रंजन तिवारी,प्रवीण जयसवाल,प्रमोद चौबे, धनंजय तिवारी, चंदन जयसवाल, कमलेश नंदन सिन्हा, शिक्षक आरके प्रजापति,अजीत कुमार, जेई मैथ्यूज,गणेश पांडे,सपना नीना,राहुल चौधरी, रिंकी कुमारी,साजिद हुसैन,एसबी राय,मनोज कुमार,सुधीर कुमार गुप्ता,शालिनी सिंह,पीयूष वास्ता, अल्पना,सुरभि ठाकुर,रिंकी कुमारी, वीके पटेल,पंकज कुमार,चंदन कुमार,महेश कुमार,विजय कुमार मिंज सहित विद्यालय के पुरवर्ती छात्र नंदलाल कुमार,सैफ अली,सूरज,वैभव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।