मेराल :
मेराल प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नवनियुक्त ग्राम रोजगार सेवक को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
इस संबंध में डीआरडीए मनरेगा के सहायक तकनीकी पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि नवनियुक्त ग्राम रोजगार सेवक को पंचायत क्षेत्र में कौन-कौन सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसके संबंध में जानकारी दिया गया साथ ही रजिस्टर 7 रिकार्ड संधारित करने के संबंध में भी जानकारी दिया गया प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी रोजगार सेवकों से फीडबैक लिया जाएगा उसके बाद जिला द्वारा पंचायत आवंटित किया जाएगा बीपीओ फिरोज अंसारी ने सभी नवनियुक्त ग्राम रोजगार सेवकों को मनरेगा से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दिया।
इस अवसर पर आवास कोऑर्डिनेटर अभिषेक कुमार मनरेगा लेखापाल सूरज कुमार गुप्ता संजीव गुप्ता आदि सहित कई लोग मौजूद थे।