गढ़वा :
22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रमकंडा हाई स्कूल को 49 रनो से हराकर आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की टीम क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु के 24 और आकाश के 18 रनो के सहयोग से सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। रमकंडा हाई स्कूल के अंशु ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जवाबी पारी खेलने उतरी रमकंडा की शुरुआत खराब रही 12 रन के योग पर तीन खिलाड़ी का विकेट खो दिया था।टीम के मध्यम कर्म के खिलाड़ी सत्यम ने टीम की और से 26 रन को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं कर सका और पूरी टीम 63 रनो पर ही सिमट गई।
आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की और से आकाश ने तीन विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉक्टर कुमार निशांत सिंह ने आरके पब्लिक स्कूल के आकाश को प्रदान किया ।इस मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, अभिषेक द्विवेदी अभय कुमार,शिक्षक धीरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, राजकुमार, रणजीत तिवारी,रजनीश, आयुष तिवारी, नवनीत कुमार,दिव्य रंजन चौबे,मनीष, धीरज, प्रिंस दुबे, शामिल थे। अंपायर की भूमिका सुमित कुमार, अभिषेक कुमार , ओमकार दिव्य रंजन और कमेंटेटर की भूमिका प्रिंस खान ने निभाई।
.......
खेल में जीत के साथ हार को स्वीकार करना एक योग्य खिलाड़ी की निशानी है
डॉ कुमार निशांत सिंह ने कहा कि खेल में जीत के साथ हार को स्वीकार करना एक योग्य खिलाड़ी की निशानी है और आप सभी लोग भी भी बेहतर खिलाड़ी है।
जीतने वाली टीम अपनी जीत को आगे भी बनाए रखेंगे वही हारने वाली टीम अपनी कमी को दूर कर आगे जीत के लिए अपने शत प्रतिशत खेल को लगा दे ताकि अगली बार जीत आपकी हो। उन्होंने कहा की
आज के दौर में जितना लोग मोबाइल में गेम खेलते हैं।उन्हें मोबाईल से दूर रहने की जरूरत है।शारीरिक गतिविधि के अभाव में वे और सुस्त दिखाई देते। जब इंसान पूरी तरह से स्वस्थ होता है तभी वो अपनी ज़िंदगी पूरी तरह से खुश होकर जी पाता है।