मझिआंव : थाना क्षेत्र के बुढ़ी खाड़ गांव के हनुमान मंदिर के समीप बुधवार के लगभग 3:30 बजे एक टीचर को लूट पाठ दो लूटोर के द्वारा किया जा रहा था। जिसे मोहम्मदगंज से मझिआंव की ओर आ रही टेंपू चालक सह मलिक धर्मेंद्र प्रसाद ने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर दो लोग हैं तथा दोनों रोड के किनारे खड़े हैं
,इन्होंने समझा कि कोई दुर्घटना हो गई है सहयोग हेतु टेंपो रोक दिया,कुछ समझ पाता की एक लुटेरों ने धर्मेंद्र प्रसाद के दाहिने पैर के निचले भाग में गोली मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, तथा वह खून से लथपथ हो गया वह डर के मारे टेंपो लेकर मझिआंव रेफरेंस अस्पताल मे प्राथमिक उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया गया ,स्थिति गंभीर देखते हुए उसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।
घायल धर्मेंद्र ने बताया कि मोहम्मदगंज से मैं अपनी टेंपो में सवारी लेकर मझिआंव आ रहा था जिसमें चार सवारी थे ,मैं बैठा था और मेरा चालक खरसोता गांव निवासी मिथुन कुमार लगभग 18 वर्ष टेंपो चला रहा था।
इधर इस संबंध में जिससे लुटेरों ने बैग लूट कर फरार हुआ वह व्यक्ति नगर पंचायत मझिआंव के वार्ड नंबर 7 निवासी रामजस शाह के पुत्र सह कांडी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोवाड़ी के प्रभारी हेड मास्टर शंभू साव बताया गया। लूट के शिकार हुए भुक्तभोगी हेड मास्टर शंभू साव ने बताया कि वे अपने स्कूल से छुट्टी कर अपनें घर मझिआंव लौट रहे थे कि अचानक बुढ़ी खाड़ हनुमान मंदिर के समीप एक उजला कलर की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश उम्र लगभग 30 -32 वर्ष की होगी ,रोकने का इशारा किया, मैं समझा कि कोई अपने लोग रोक रहे हैं, जैसे मैं मोटरसाइकिल रोका वे दोनों भद्दी- भद्दी गाली देते हुए मेरा बैग लूटने का प्रयास करने लगे ,मैं विरोध किया तो मेरे छाती पर मुक्का से ताबड़ -तोड़ पिटाई करने लगे, मैं बचाओ- बचाओ चिल्लाने लगा, इसी बीच टेंपो चालक मझिआंव की ओर जा रही थी वह आ गया, टेंपो चालक कुछ समझ ही पता कि उसमें से एक लुटेरों ने टेंपो चालक को गोली मार दी,जो उसके दाहिने पैर में लगी जो घायल अवस्था में रेफर अस्पताल में इलाज के लिए गया था।
हमसे लुटेरों ने बैग लूटकर खरसोता गांव की ओर फरार हो गया । दो लूटेरों में से एक लूटेरें ने मोटरसाइकिल चालू रखा था तथा दूसरा ने बैग लुटकर खरसोता गांव की ओर फरार हो गया। शिक्षक शंभू प्रसाद से पूछने पर उन्होंने बताया कि बैग में स्कूल से संबंधित कागजात थे। इसकी सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित, बरडीहा थाना प्रभारी पवन कुमार, मझिआंव बीडीओ शतीश भगत सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की ।जहां से पिस्तौल का K.F.7.65 का एक खोखा बरामद किया गया। यह घटना शाम लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है थाना प्रभारी ने बताया कि अभिलंब लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।