मझिआंव :
मझिआंव: प्रतिनिधि:नपं में 13साल बितने के बावजूद भी नहीं बना नाली
तलाबनुमा बना सड़क: नगर पंचायत को बने लगभग 13 साल से ऊपर बीतने के बावजूद भी वार्ड नंबर 12 के खजुरी ठाकुर टोला में नाली निर्माण नहीं हो सका ।जिससे रोड में पानी भरने से तालाब नुमा हो गया है।अभी हल्की बारिश में ऐसी दुर्दशा है तो बरसात के दिनों में तो लोगों को चलना दुभर हो जाता है। जिससे पानी जमा होने से दुर्गंध आता है तथा उसे मलेरिया सहित अन्य लोग होने की संभावना बनी हुई है।ठाकुर टोला के ग्रामीणो के द्वारा नगर पंचायत में कई बार आवेदन देकर रोड दुरुस्त करने एवं नाली निर्माण की मांग किया गया परंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया। उस स्थल के आसपास लगभग 400सौ से अधिक लोगो को आने जाने का रास्ता है ,तथा उस रास्ते से होकर खजुरी से होते हुए मेराल प्रखंड के बाजू डीह तक जाने का रास्ता है।
फिर भी अभी तक नगर पंचायत बने 13साल बितने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी ।थक हार कर ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से उपायुक्त एवं नगर पंचायत के कार्य पालक पदाधिकारी से अविलंब कारवाई करते हुए रोड दुरुस्त करते हुए नाली का निर्माण कराने की मांग की गई है । इधर इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि उसे दुरुस्त करते हुए नाली निर्माण कराया जाएगा,उनके द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है ।
नाली निर्माण की मांग करने वालों में: रमेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर ,परसू विश्वकर्मा , नंदकिशोर विश्वकर्मा उफॅ नंदा विश्वकर्मा ,मनोज मेहता ,पंकज मेहता ,अखिलेश राम ,कुंडल विश्वकर्मा ,सुरेश विश्वकर्मा, रमेश राम सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।

जीका स्कूल के पारा टिंचर स्कूल छोड़ शिविर में घूमते बीईईओ ने देखा:जांचों उपरांत होगी कार्रवाई
बीडीओ:बरडीहा प्रखंड के रामवि जीका के पारा शिक्षक सह बरडीहा पंचायत के मुखिया पति वशिष्ठ पासवान के द्वारा अपने स्कूल छोड़कर सलगा शिविर में सोमवार को घूमते हुए बीईईओ द्वारा देखे गये । जिसे बीईईओ विद्यासागर मेहता ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक स्कूल में टीचर को हर हाल में बच्चों को पढ़ाई करनी है लेकिन दोपहर 2:00 बजे शिविर में नजर आना यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बताया। उन्होंने कहा कि जांचों उपरांत कार्रवाई की जाएगी।इधर इस संबंध में उक्त स्कूल के हेड मास्टर राजू सिंह ने बताया कि इस स्कूल में चार पारा टीचर एवं एक स्वयं सरकारी टीचर हैं, जिसमें सोमवार को सभी पांचों शिक्षक स्कूल में बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाए हैं ।
और सभी उपस्थित थे। जबकि पारा शिक्षक वशिष्ठ पासवान के द्वारा स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के बजाय सलगा पंचायत के "सरकार आपके द्वार" शिविर में घूमते हुए बीईईओ श्री मेहता ने स्वयं देखा एवं वे इसपर कारवाई करने की बात कही।तथा उक्त पारा शिक्षक वशिष्ठ पासवान से पुछने पर उन्होंने बताया कि वे आज छुट्टी में हैं,पर जब वे छुट्टी में हैं तो बायोमैट्रिक उपस्थिति क्यों बनाया ।इधर हेडमास्टर राजू सिंह एवं पारा शिक्षक के विरोधाभास बयान से बीईईओ ने कहा कि जांचो उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही चर्चा में है कि स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के बजाय राजनीतिक का अखाड़ा बनायें हुए हैं।तथा सरकार के यहां से मानदेय राशि उठा रहे हैं।
क्या कहा बीडीओ सह सीओं ने: इधर इस संबंध में बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी विजय राम ने बताया कि इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभी तक क्या कार्रवाई किया गया है ,बात कर कार्रवाई करने का निर्देश देने की बात कही।