गढ़वा/भंडरईयआ/मझिआंव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भंडरिया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया । भंडरिया एकलव्य विद्यालय में रंका एसडीओ रुद्र प्रताप देव, जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश मुर्मू, भंडारिया वीडियो अमित कुमार सीओ शशि भूषण सिंह डीसीएलआर सहित काफी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेलीविजन के माध्यम से ऑनलाइन उद्घाटन एवं प्रसारण को सुना । कार्यक्रम के पूर्व प्रखंड और जिला से आए पदाधिकारीओं एवं जनप्रतिनिधियों ने बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर फूल माला डालकर श्रद्धा सुमन आरती अर्पित की। उद्घाटन समारोह के पूर्व में जेएसएलपीएस के महिलाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई।
विभिन्न विद्यालय से आए बच्चों ने भी संगीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर भंडारिया मुखिया विनय सिंह, उप मुखिया रविंद्र सिंह, बीस सुत्री अध्यक्ष राजू नायक ,सुनित कुमार मिंज, प्रखंड प्रमुख रुक्मिणी देवी , भंडारिया वीडियो अमित कुमार सीओ शशि भूषण सिंह, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी मोजेश किस्पोट्टा, प्रखंड सहायक,कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार, सहायक अजय कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे ।
खबर सदर अस्पताल से
गढ़वा शाहपुर मार्ग पर मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के अचला नावाडीह गांव निवासी राजगिरीह धर दुबे का पुत्र रूपेश धर दुबे एवं अशोक तिवारी का पुत्र विपुल तिवारी के नाम शामिल है दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना का संबंध में बताया गया कि दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेदनी नगर किसी काम से गया हुआ था वापस लौट के दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसकी मोटरसाइकिल और नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया घटना के जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया
गढ़वा भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव निवासी बुद्धि भुईया का पुत्र बिहारी भुइया पेड़ से गिरकर घायल हो गया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में बताया गया कि बिहारी भुईया पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहा था इसी दौरान फिर से गिरकर घायल हो गया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया
गढ़वा मझिआंव मुख्य मार्ग पर खजूरी गांव के पास ट्रैक्टर व बोलेरो की टक्कर में बोलेरो पर सवार 9 लोग घायल हो गए।
सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना में घायल बरडिहा थाना क्षेत्र के असना जरही गांव निवासी बच्चू शेक 65 वर्ष, मोहम्मद हुसैन 60 वर्ष, रोजिद अंसारी 70 वर्ष, नवी जान अंसारी 80 वर्ष, सरफराज अंसारी 35 वर्ष, जहुर अंसारी 60 वर्ष, सहमद अंसारी 40 वर्ष, कयामुद्दीन अंसारी 35 वर्ष , असुदीन आदि का नाम शामिल है घटना के संबंध में बताया गया कि यह सभी एक बोलेरो पर सवार होकर अपने घर से गढ़वा कोर्ट में गवाही देने आए हुए थे। देर शाम होने के कारण यह लोग अपने बोलेरो वाहन से गढ़वा से अपने घर जा रहे थे। इस बीच खजूरी गांव के पास एक ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद समाजसेवी सिराज अंसारी सभी घायलों को बोलेरो वाहन से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।