भवनाथपुर :
गढ़वा उतरी वन क्षेत्र प्रशिक्षु आई एफ एस इबिन बेनी अब्राहम ने भवनाथपुर वन कार्यालय में बैठक आयोजित कर वन अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि वैसे व्यक्ति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य जो 2005 से पूर्व से वन भूमि में रह रहे हो, वन भूमि में खेती करते हो या वन भूमी पर आश्रित हो वैसे लोगो को ग्राम सभा से पारित कर वन पटा दिया जा सकता है। वन पट्टा जीवोपार्जन के लिए दिया जाता है है इसे बेच नही सकते हैं। वन पट्टा देने की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक लोगो को समझाया। वन क्षेत्र को वन विभाग का नही समझे। ये भी सरकार का ही है और सरकार आम लोगो का है इसलिए ये वन क्षेत्र भी आपलोगों का ही है। हम लोग सिर्फ इसके देख रेख के लिए हैं।
इसलिए आप भी इसे अपना समझ कर नियम विरुद्ध नुकसान नही पहुचाए। अगर कोई ऐसा करता है तो उसका सूचना दे उसके ऊपर कारवाई किया जाएगा। मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार, वन रक्षी दयाशंकर सिंह, ओमप्रकाश उरांव, सचित कच्छप, अभिषेक कुमार, हेमंत पांडेय, संजीत कुमार, विकाश कुमार सहित ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि बुधवार को भाई बहन के बीच प्रेम का प्रतीक भैया दूज का त्यौहार प्रखंड में धूम धाम से मनाया गया।बहनों ने भाई के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन, समृद्धि के लिए व्रत रख बहनों ने घर के बाहर समूह में साफ सफाई के बाद गाय के गोबर से गोधन चक्र बनाया। इसके बाद उसमें बने आयु चक्र में गूंग भटकइया और अन्य पूजन सामग्री रख सज धज कर मूसल से गोधन कूटा।
इस दौरान मोहल्ले या घर की बुजुर्ग महिला की देखरेख में परम्परानुसार गोधन के 'गोधन भइया चलले अहेरिया, खिलिच बहिना दे ली आशिष, जिउसहू मोरा भइया, जिय भइया भैया दूज' आदि पारम्परिक गीत गाया गया । इसके बाद बहनों ने अपनी जीभ पर गोधन चक्र पर रखे गूंग भटकइयां के कांटे को छुआकर भाइयों के सलामती के लिए गोवर्धन भगवान से गुहार लगाई।
इसके बाद घर आकर विवाहित और कुंवारी बहनों ने भाइयों की आरती उतार कर सिर पर तिलक लगाया। उनकी लंबी आयु की कामना कर मिठाऔर प्रसाद खिलाया। भाइयों ने उनकी रक्षा का संकल्प लेकर अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार दिया।

आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने थाना स्थित आश्रम छठ घाट, सिंदुरिया छठ घाट, बाजार छठ घाट, अरसली छठ घाट सहित कई छठ घाटों का जायजा लिया।
उन्होंने आश्रम छठ घाट एवं सिंदुरिया नदी स्थित छठ घाट में पूजा समिति द्वारा कराए जा रहे घाट निर्माण का जायजा लेते हुए समिति को कई निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग समेत सुरक्षा के उपायों पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से छठ व्रतियों को उचित व्यवस्था दिया जाएगा। मौके पर सीआई विभूति नारायण सिंह, बुचूल चन्द्रवंशी के अलावे पूजा समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।