गढ़वा : झामुमो द्वारा शनिवार को अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शिव मंदिर के प्रांगण में जन आक्रोश सभा आयोजित की गई। जन आक्रोश सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भवनाथपुर विस के पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर व केंद्रीय समिति सदस्य जिपस के शंभु चंद्रवंशी शामिल हुए।जहां कार्यकर्ताओ द्वारा 51 किलो का माला पहना कर स्वागत किया गया ।
जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही को खुद को क्षेत्र का बेटा कहते चलते है। जब इस क्षेत्र के एक बेटी जिपस रंजनी शर्मा के प्रयास से अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मसीन लाया गया तो वें अपना श्रेय लूटने के लिए एक्सरे मशीन का उद्वघाटन कर दिए।
महिला जिप सदस्य द्वारा जब इसका विरोध की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दिलाया गया जो निंदनीय है। कहा कि भानु प्रताप शाही ने एक महिला नही उन्होंने पुरे विस के महिलाओं के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उनका नवजवान संघर्ष मोर्चा ही नक्सल का उपज थी, जिसे वे आज तक ढोते चल रहे है। कहा कि विधायक भानु कहते है, कि घाघरा व तुलसीदामर खदान को उनके पिता ने खोलवाया। चटनियां डैम को बनवाने का झूठा प्रचार करते है। कहा कि मेरे पिता ने एशिया का सबसे बड़ा पॉवर प्लांट खुलवाकर पुरे प्रमंडल के हजारो लोगो को रोजगार देने का कार्य किया था, और खदान बंद होने तथा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बोकारो ले जाने का ठीकरा राज्य सरकार व गढ़ परिवार पर फोड़ते चल रहे है।
उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि मेरे पिता पांच बार इस क्षेत्र के विधायक रहे लेकिन उनके दामन पर दाग नही लगा। राज्य सरकार द्वारा कराई जा रही विकास कार्यों को वें अपना श्रेय बताते चल रहे है। झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा महिला जिप सदस्य को अपने गुर्गे द्वारा धमकी दिलवायें जाने का परिणाम है, कि यह जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। कहा कि मुझे उग्रवादी और अनंत प्रताप देव को शोषक का तमगा देते चल रहे है, जबकि विधायक भानु प्रताप शाही खुद नक्सल गतिविधि में लिप्त रहे। स्वास्थ्य मंत्री रहते उन्होंने 130 करोड़ दवा घोटाले में जेल जा चुके है। कहा कि उनका विरोध करने पर अब वें महिलाओं को डराने धमकाने पर उतारू हो चुके है, उन्हें यह नही भूलना चाहिए कि यही नारी शक्ति उन्हें आगामी चुनाव में मुहतोड़ जवाब देने का काम करेंगी।
सभा को जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, मेराल प्रमुख दीपमाला कुमारी, शोभा देवी, दीपक प्रताप देव, धर्मराज पासवान, दीपक वर्मा, गोपाल उरांव, सुरेश गुप्ता, विशंभर राम, हिफाजत अंसारी, ब्रजेश सिंह, सुदेश्वर राम, मुक्तेश्वर पांडेय आदि ने भी सभा को संबोधित किया।
इस मौके पर सैकड़ो लोंगो ने विभिन दल को छोड़कर जेएमएम की सदस्यता ग्रहण किया जिन्हें अतिथियो ने माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम के पूर्व सैकड़ो कार्यकर्तों ने छहमाइलवा से सभा स्थल तक रैली निकाला कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष लल्लू राम ने की।

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सगमा प्रखण्ड के द्वारा थाना प्रभारी को दीपावली व छठ महापर्व के अवसर पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर बोलते हुए मोर्चा नेता सह बिस सूत्री सदस्य बिनोद ठाकुर ने धुरकी थाना प्रभारी एक कुसल व युवा थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिए है ।
बीते दसहरा पर्व पर थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि के कुसल नेतृत्व में पर्व का सन्ति पूर्ण ढंग से समापन कराकर यह साबित कर दिया है कि एक थाना प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किस प्रकार करना चाहिए हमारी पार्टी की ओर से उम्मीद किया जा रहा है कि सुरु हो रहे दीपावली गोवर्द्धन पूजा एवं छठ महापर्व के अवज़र पर पुनः थाना छेत्र में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में धुरकी पुलिस पूर्ण तरीके से चाक चौबन्द सुरक्षा उपलब्ध करेगी ।इनके प्रति थाना छेत्र के लोगो मे विस्वास बढ़ा है ।
इस मौके पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष जयगोपाल यादव मोर्चा नेता दयानंद यादव अभिषेक कुमार दुबे उपस्थित थे ।
नगर पंचायत के नेतृत्व में हुई छठ घाट की सफाई
श्री बंशीधर नगर:-छठ पर्व को लेकर बाकी नदी छठ घाट पर शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान छठ घाट के अलावा आसपास के रास्ते की विशेष तौर पर साफ-सफाई की गई।सिटी मैनेजर ने बताया कि घाट पर नगर पंचायत तथा विभिन्न क्लबों द्वारा व्रतधारियों तथा श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़े।
श्री बंशीधर नगर नगर पंचायत क्षेत्र के बंशीधर,अहिरपुरवा, पाल्हे,शारदा मंदिर,पुरैनी, इत्यादि के समीप सोमवार को दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में विशेष साफ-सफाई अभियान शुरू किया गया. इस दौरान सड़क किनारे उगी घांस और झाड़ियों को साफ किया गया.सिटी मैनेजर ने बताया की प्रभात क्लब,नवयुवक क्लब ,फ्रेंड्स रॉक ग्रुप द्वारा भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.यह सफाई अभियान पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के 12 वार्डों में छठ पूजा तक चलाया जाएगा. मौके पर सिटी मैनेजर रवि कुमार,नगर पंचायत के कनिया अभियंता उदय शंकर,सफाई सुपरवाइजर आशीष कुमार,नवयुवक क्लब के संरक्षक अश्विनी कुमार,फ्रेंड्स रॉक ग्रुप के सदस्य,बब्लू कुमार, संजय प्रशाद,रजनीश कुमार आदि मौजूद थे।

बंशीधर नगर:- दीपोत्सव का त्योहार दीपावली आज है, इसकी सारी तैयार पूरी कर ली गई है। दीपोत्सव को लेकर माह भर पहले से ही लोग तैयारी में जुट गए थे। अपने घरों व दुकानों के साथ-साथ अपने आसपास की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई कर लोग दीये जलाने तथा लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिए हैं। दीपावली पर्व को लेकर मिट्टी के दीये के साथ-साथ मोमबती, रंग-बिरंगे झालर, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा व कैलेंडर, सरसों तेल व देशी घी की अपने सामर्थ्य के मुताबिक जमकर लोगों ने खरीददारी किया। त्योहार को लेकर बाजार पूरी तरह से गुलजार है। त्योहार को लेकर बाजार में जगह-जगह सजी मिट्टी के दीये की दुकान, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा व कैलेंडर की दुकान, कपड़ा दुकान तथा किराना दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ खरीददारी करते देखने को मिली।
त्योहार को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। बच्चे अपनी मनपसंद दीये, रंग-बिरंगे झालर व मोमबती आदि की खरीददारी कर रहे थे।