जोबरइया से भारी मत्रा में नकली शराब बरामद
गढ़वा जिला उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार के नेतृत्व में पुलिस और उत्पाद पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के जोबरईया गांव में छापेमारी किया गया उस दौरान जोबरईया निवासी संतोष कुमार सिंह के घर के पास खड़ा एक कार से भारी मात्रा में नकली शराब रैपर सहित अन्य सामग्री बरामद किया वही छापेमारी की सूचना मिलने पर घर से कारोबारी फरार हो गए उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जोबरईया स्थित संतोष सिंह के घर में अवैध शराब निर्माण का कार्य चल रहा है सूचना के आलोक में छापेमारी की गई उसे दौरान संतोष सिंह के घर के बाहर खड़ी एक कार से सात पेटी नकली शराब शाहिद शराब निर्माण के लिए अन्य सामग्री को बरामद किया है उक्त कारोबार में शामिल एक कार को भी जप्त किया गया है उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में जो लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे है वह इस तरह के धंधे को छोड़ दे नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
श्री बंशीधर नगर-
प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास को ले कर सभी कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में बीडीओ ने सभी कर्मियों से कहा कि निर्वाचन कार्य और प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्यो को सावधानी पूर्वक करने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि आवास निर्माण कार्यो में हुलहुला खुर्द पंचायत अव्वल है. उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति भोजपुर पंचायत का है जहाँ 51 आवास अभी तक अपूर्ण है,जब कि कुम्बा खुर्द पंचायत में 45 आवास,कुशदण्ड पंचायत में 44 आवास,कधवन पंचायत में 32 आवास,चितबिश्राम पंचायत में 26 आवास,नरही पंचायत में 25आवास,गरबाँध पंचायत में 19 आवास,विलासपुर पंचायत में 14आवास, हलिवंता कला पंचायत में15 आवास,पिपरडीह पंचायत में14आवास,कोलझिकि पंचायत में 10आवास सहित प्रखंड में कुल 299 आवास अभी तक अपूर्ण है.उन्होंने सभी कर्मियों को आवास निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया.उन्होंने सभी बीएलओ पर्यवेक्षको को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये प्रपत्र 6,मृत व स्थानान्तरित मतदाताओ का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम,उम्र,पता आदि में हुये अशुद्धियों को ठीक करने के लिए प्रपत्र 8 भरवाने का निर्देश दिया.बैठक में कार्यालय सहायक अनिल सिंह, बीपीओ राजदीप कुमार, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास स्नेहा सिंह, प्रखंड समन्वयक पंचायत राज कौशल कुमार,जेएस एल पी एस के बीपीएम धनंजय कुमार, कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार, रणधीर कुमार, अशोक कुमार, पंचायत सेवक विरेद्र सिंह, नंदकुमार मेहता, प्रशांत कुमार, रोजगार सेवक आलोक राज, आनंद विश्वकर्मा, ज्ञान रंजन चतुर्वेदी,रामचंद्र पांडेय, श्रवण राम, अंबिका सिंह, मुखिया मनोज ठाकुर, उषा देवी, फिरदौस अंसारी, शिविस्टयानी केरकट्टा, विवेक कुमार,ओम प्रकाश, सुशीला देवी, सविता देवी, कुमारी रेखा, सुनीता देवी सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.
चांद का हुआ दीदार, महिलाओं ने धूमधाम से मनाई करवा चौथ का त्यौहार
पति के दीर्घायु जीवन और अखंड सुहाग, सौभाग्य प्राप्ति की कामना के लिए बुधवार को महिलाओं ने करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा।
इस दौरान महिलाओं ने कुस और सरकंडा के पौधे की पूजा अर्चना की। करवा चौथ पर महिलाओं ने सज धज कर सोलह श्रृंगार किया। वहीं देर शाम व्रती महिलाओं ने परंपरानुसार चांद पूजन के दौरान महिलाओं ने चलनी में दीपक रख अपने पति के चेहरे को देखा। वही पति के हाथ से पानी पीने की रस्म निभाई और चौथ माता से अपने अखंड सुहाग की कामना की। करवा चौथ व्रत पारंपरिक धार्मिक श्रद्धा, भावना हर्षोल्लास एवं उत्साह से मनाया गया। महिलाओं ने एकत्र होकर करवा चौथ व्रत संबंधी कथा की। सुबह से ही घरों में श्रृंगार किए महिलाएं काफी उत्साहित व प्रसन्नचित थी। तारों की छांव में व्रतधारी महिलाओं ने सुबह 4:00 बजे उठकर सरगी का सेवन किया। सरगी खाने से पूर्व उन्होंने भगवान के निमित निकाले भोजन, फल व मिठाई निकालकर मंदिरों में भगवान को अर्पित करते हुए सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
साथ ही पूजा कर पति की लंबी आयु और अटूट प्रेम का आशीर्वाद मांगा। वही घर परिवार के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। करवा चौथ पर घर-घर में उल्लास और खुशियों का वातावरण रहा। घर परिवार की महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजन कर व्रत का पारण किया।
चंद्रमा को अध्य देकर कथा सुनी
करवा चौथ पर महिलाओं ने चंद्रोदय के दौरान घरों की छतों पर मिट्टी से बने करवे में जलपूर्ण कर चंद्रमा को अध्य दिया और विविध पूजन सामग्रियों से पूजन कर अखंड सुहाग की कामना की। महिलाओं ने भगवान गणेश, शिव व पार्वती का पूजन किया। घर, परिवार और मोहल्ले की महिलाओं के साथ करवा चौथ की कथा को सुनी। ज्योतिष कर्मकांडी पंडित सुमेश्वर तिवारी के अनुसार करवा चौथ के दिन भगवान गणेश एवं मां पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है।
मिट्टी के कलश में जलपूर्ण कर उसमें तिल चावल डालकर करवा दान किया जाता है।
पूरा दिन बाजारों में रही रौनक
करवा चौथ पर शहर के बाजारों में विशेष रौनक रही। महिलाओं ने एक दिन पहले से ही व्रत की तैयारियां शुरू कर दी थी। बुधवार को महिलाओं ने बाजारों में फल, मिठाइयां, सुहाग की सामग्री, साड़ियां, सोना चांदी के आभूषण, उपहार आदि की दुकानों पर अपनी पसंद व जरूरत के मुताबिक सामग्री की खरीदारी के लिए पहुंची थी। करवा चौथ का व्रत रखने वाली अपनी पत्नियों के लिए कई पतियों ने आभूषणों सहित साड़ियां विभिन्न प्रकार के उपहार खरीदे। वही करवा चौथ पूजन के लिए पूजन सामग्री के साथ छलनी , पूजा की थाल, श्रृंगार सामग्री साड़ियां और मिट्टी के बर्तनों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली।
नवविवाहित जोड़ों भारी उत्साह, वीडियो कॉल के जरिए भी किया दीदार
करवाचौथ पर नव विवाहित जोड़ों में भारी उत्साह नजर आया। नवविवाहित जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ फोटों खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड शुभकामनाएं दीं, जिन सुहागिनों के पति नौकरी व कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर दूसरे शहरों में हैं, उनको पत्नियों ने वीडियो कॉल के जरिए दीदार कर व्रत का परायण किया
भवनाथपुर
डेढ़ दशक पूर्व बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का जीर्णोद्धार एवं अवशेष कार्य का शिलान्यास गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के उपस्थिति में वयोवृद्ध भाजपा नेता सूर्यदेव राउत ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
उक्त कार्य भवन निर्माण विभाग के तहत करीब 13 करोड़ रूपये की लागत से कराई जायेगी। सभा में विधायक भानु प्रताप साही को कार्यकर्ताओ के द्वारा इक्यावन किलो का माला पहना कर जोर दार स्वागत किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि भवनाथपुर के लिए आज स्वर्णिम दिन है, विधायक बनने के बाद अपने मंत्रित्वकाल के दौरान 2007 मे इसका शिलान्यास किया था, लेकिन हारने के बाद राजनितिक द्वेष के करण यह योजना अधूरा रह गया था, 10 वर्षों से हाई कोर्ट से लड़कर दुबारा आज इसका शिलान्यास किया हूँ। नगरगढ़ के विधायक बने लोग हमेशा भावनाथपुर के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार के करने के साथ है छल कपट करते आये है।इसका उदाहरण बीएसएल के घाघरा माईनस है, जिसे झामुमो सरकार के साथ साँठ गांठ कर 2013 मे और तुलसीदामार डोलोमाइट खदान को भी 16 फ़रवरी 2020 को पुर्ण रूप से बंद करवाकर दोनों खदानो मे कार्यरत 10 हजार मजदूरों को बेरोजगार कर दिया गया।
कहा कि ढिबरी युग से निकालकार क्षेत्र मे 20 घंटा बिजली दिलाने का काम आपके वोट के कोख से पैदा लिया भानु प्रताप शाही है। आज आपका बेटा भानु प्रताप शाही को जीत कर रांची जाने से रोकने कि साजिस गढ़वा के मंत्री और नगरगढ़ के पूर्व विधायक कर रहे है। लेकिन ये दोनों विकास विरोधियों को आने वाले चुनाव मे भवनाथपुर विस के जनता उन्हें कड़ी सबक सिखाने के लिए ठान लिये है।
सभा को भाजपा नेता भगत दयानंद यादव, अनिल चौबे, संजय यादव, मनोज सिंह, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव तथा संचालन मनोज पहाड़िया ने की। इस मौके पर बीडीओ नन्दजी राम , अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, विधायक प्रतिनिधी सुनील सिंह, राकेश रवि, अरुण गुप्ता, घनश्याम शुक्ला,विपिन चौबे , भानु गुप्ता ,रवि पाल ,राकेस कुमार सहित पार्टी के लोग शामिल थे ।
*विभिन्न दलों को छोड़कर आये तीन दर्जन लोग हुए भाजपा में शामिल*
शिलान्यास कार्यक्रम में विभिन्न दलों को छोड़कर पहुंचे भवनाथपुर प्रखंड के तीन दर्जन लोगो ने भाजपा के प्रति निष्ठा जताते हुए पार्टी में शामिल हुए। भाजपा में शामिल हुए सूरज कुमार आशिष चंद्रवंशी, नितेश पाठक, किशुनदेव राउत, कमलेश राउत, उमेश राउत, सुकन भुंइया, विवेक रजक, राजन सिंह आदि को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने गमछा व माला पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया
महादलित के घर में ताला तोड़ समान फेक बेघर करने प्रकरण में एक प्राथमिकी दर्ज:
बरडीहा प्रखंड के मिडिल स्कूल के समीप पुराने में रह रहे महा दलित के लगभग एक दर्जन लोगों को जिपस अचॅना प्रकाश, मुखिया पति सह पारा शिक्षक वशिष्ठ पासवान, अवधेश यादव सह होमगार्ड के जवान सेविका पुनम देवी सहित अन्य लोगों के द्वारा घर का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया था।
जिसे लिखित आवेदन घर के मुखिया कृष्ण डोम के द्वारा बीडीओ सह सीओं एवं उसकी प्रतिलिपि कौपी थाना को भी 27 अक्टूबर को देकर न्याय की गुहार लगाई थी ।जिसमें लिखा गया था कि उस खंडहर जजर्र पंचायत भवन में लगभग 20 वर्षों से महादलित परिवार के लोग रहते आ रहे हैं ।जिसे ताला तोड़ सामान बाहर फेंक दिया गया था। जिसकी लिखित आवेदन देकर दलित परिवार के मुखिया कृष्णा डोम के द्वारा कार्रवाई की मांग की गई थी।जिसे बीडीओ निधी रजवार के द्वारा स्थल का जांच करने का निर्देश अंचल निरीक्षक राजकुमार साहू एवं कर्मचारी आलोक दास को दी थी। जांच करने गए स्थल पर 29 अक्टूबर को बर्दिया गांव निवासी गोरख विश्वकर्मा के पुत्र वीरेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा जांच प्रतिवेदन तैयार किए गए कागजात को की के हाथ से छीन कर फाड़ दिया था।
तथा बीडीओ स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण की थी, जो सत्य पाया गया था ।जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए बीडीओ सह सीओं निधी रजवार के द्वारा बरडीहा थाना में केस कांड 60/23, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में प्राथमिक की दर्ज विरेन्द्र विश्वकर्मा पर कराई है। इधर इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
बीडीओ ने बैठक कर दी कई निर्देश:
बर्दिया प्रखंड सभागार में बीडीओ सह सीओं निधी रजवार के द्वारा गुरुवार को सभी पंचायत की मुखिया सहित प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की,जिसमें झारखंड राज्य फसल योजना के सफल संचालन को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।जिसमे फसल राहत योजना में किसानों को लाभान्वित करने के लिए रजिस्ट्रेशन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इसके अलावें उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं सीएसपी संचालकों को फसल राहत योजना को क्रियान्वयन हेतु लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि एक परिवार में केवल एक ही सदस्य का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। कहा की रजिस्ट्रेशन के पश्चात केवाईसी कराना बहुत जरूरी है।साथ ही उन्होंने बैठक में सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों को अपने -अपने क्षेत्रों में प्रचार- प्रसार कराने का निर्देश दीं।साथ ही फसल राहत योजना की जानकारी भी देने का निर्देश दीं। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकृत जनप्रतिनिधि ही बैठेंगे। कहा कि अपने-अपने पंचायत में विभिन्न श्रेणी के सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दीं।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुनिता देवी,मुखिया ऋषा देवी, सरोज देवी, रुकसाना वीवी,सलमा बीवी, मुखिया,वार्ड सदस्य, राजस्व उप निरीक्षक आलोक कुमार दास,अंचल निरीक्षक राजकुमार साहू एवं सीएसपी संचालक मौजूद थे।