मेराल : भारत स्वाभिमान सह पतंजलि योग समिति की ओर से किस्मती कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड नर्सिंग परिसर में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर के समापन शनिवार को आरोग्य हवन यज्ञ के साथ किया गया।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी ने पतंजलि द्वारा लगाए गए साप्ताहिक योग शिविर की सराहना करते हुए कहा कि आज के जीवन शैली में योग बहुत जरूरी है। अंग्रेजी दवाएं रोग को दबाती है जबकि योग से समाप्त हो जाती है। उन्होंने प्रकृति से जुड़कर प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। पतंजलि योग समिति के प्रखंड संरक्षक व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल साह ने कहा कि जो लोग एक सप्ताह तक शिविर में योग सीखे हैं वह प्रतिदिन स्वयं करेंगे तथा घर परिवार के लोगों को भी योग सिखाएंगे तभी हमारा गांव समाज स्वस्थ रहेगा।
योग प्रशिक्षक सुशील केसरी ने लोगों को योगिंग जोगिंग, ताड़ासन, मडूकासन, शशाकासन, धनुरासन, भुजगासन, शलभासन, पवन मुक्त आसन, हलासन, चक्रासन, कपाल भांति, अनुलोम विलोम, ध्यान करने का अभ्यास कराते हुए प्रतिदिन करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने लोगों से कहा की आप शरीर और मन से स्वस्थ रहना चाहते है, तो योग को जीवन भर अपनाए। शिविर में कॉलेज के डायरेक्टर लव कुमार सिंह, प्रिंसिपल किंजल सिंह, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, रविंद्र प्रसाद गुप्ता, शिक्षक विनोद कुशवाहा, दिवाकर साव सतीश प्रसाद गुप्ता, भास्कर प्रसाद, बिजेश्वर प्रजापति, विकास कुमार, लव विश्वकर्मा, धर्मेंद्र मेहता, प्रभु कांत, युगल प्रसाद सोनी, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास तथा हवन यज्ञ किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के मेराल प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा द्वारा किया गया।