बंशीधर नगर :
प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के तत्वावधान में एक्शन फ़ॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट रांची द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत चार पंचायतों के प्रत्येक ग्राम से जल सहिया,स्वास्थ्य सहिया,सेविका तथा महिला समिति के दो एक्टिव महिलाओं सहित कुल पांच महिलाओं को जल गुणवत्ता जांच के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षण एनजीओ के जिला कोर्डिनेटर आनंद मोहन चौबे ने दिया. प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाओं को जल जांच करने का तरीका बताया गया.एनजीओ द्वारा सभी महिलाओं को जल जांच का किट भी उपलब्ध कराया गया.प्रशिक्षण में एनजीओ के प्रखंड कोर्डिनेटर रामकिशुन राम,मीरा देवी,करुणा देवी,रीना देवी ,प्रभा देवी,संगीता देवी, फूलकुमारी देवी,प्रभावती देवी सहित बड़ी संख़्या में महिलाएं उपस्थित थी.