बंशीधर नगर : -स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया.
विज्ञान मेला का उदघाटन पलामू विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, अध्यक्ष जोखू प्रसाद, कोषाध्यक्ष विद्या भास्कर, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार, विज्ञान मेला के निर्णायक एवं पूर्व छात्र डॉ० कैसर आलम, डॉ० सरफराज खान, डॉ० शैलेंद्र कुमार, पूर्व सदस्य दिलेश्वर सिंह व प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने भारत माता, ओम और मां शारदे के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया.मंच आसीन अतिथियों को अंग वस्त्र व उत्सर्ग पत्रिका देकर सम्मानित किया गया.प्रदर्श अवलोकन का उदघाटन द्रव्य शास्त्र के प्रकांड विद्वान नागार्जुन के चित्र के समक्ष नारियल फोड़ कर किया गया.निर्णायक मंडल ने प्रदर्श अवलोकन के क्रम में गहन पूछताछ, सटीक फाइल निरीक्षण कर अंक प्रदान किया. भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल में मॉडल लगा हुआ था.शिशु, बाल एवं किशोर वर्गों में कुल 180 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया. शिशु वर्ग में 12, बाल वर्ग में 43 और किशोर में 27 प्रदर्श लगे थे. प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि जिस प्रकार भारत ने चाँद की धरती पर चंद्रयान छोड़ा है,उसी प्रकार से हमारे बाल वैज्ञानिकों ने विद्यालय की धरती पर चंद्रयान छोड़ा है. ये आज के बाल वैज्ञानिक कल मंगल पर पहुँचेंगे. विज्ञान मेला का अवलोकन करने वालों में राजकुमार प्रसाद, शशि कला, ध्रुव कुमार, डॉ० सजल गर्ग, आशुतोष कुमार, शक्ति दास सिंह, किरण देवी ,भवनाथपुर नगरी के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, शुभम कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.प्रदर्शो में अल्कोहल सेंसर, पेट सेंसर, भूकंप अलार्म, हीमोडायलिसिस प्रदर्श आकर्षण का केन्द्र रहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान मेला प्रमुख विवेक कुमार, नीरज सिंह, दीपक कुमार, सुजीत कुमार दुबे, अविनाश कुमार, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नंदलाल पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, सत्येंद्र प्रजापति, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, पिंटू कुमार सिंह, कौशलेंद्र झा, प्रसून कुमार, आचार्या सुप्रिया कुमारी, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, रेणु पाठक, प्रियम्बदा, प्रिया कुमारी, तन्वी जोशी, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.