गढ़वा बलायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के द्वारा रविवार 6 अगस्त को बंधन मैरिज हॉल में *हरीतिमा श्रावणी* *उत्सव* का आयोजन बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ शाम 5 से 8 बजे तक आयोजित किया गया। यह मानसून के मौसम और प्रकृति की सुंदरता की प्रशंसा और उल्लास से भरी हुई एक सभा थी ।यह अवसर लायंस ग्रीन के सदस्यों ,उनके परिवार के साथ-साथ बच्चों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण था ,जिसमें गढ़वा शहर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ रांची व सासाराम से आए हुए गढ़वा लायंस के पदाधिकारी भी सम्मिलित थे ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बी एस के डी स्कूल की चेयरपर्सन शोभा सोनी को आमंत्रित किया गया था तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बी एस के डी स्कूल की प्रिंसिपल अन्नपूर्णा सिंह और नगर परिषद की अध्यक्षा पिंकी केसरी तथा पूर्व अध्यक्षा अनीता दत्त उपस्थित थी ।
क्लब के पदाधिकारी PDG लायन राहुल वर्मा PDG लायन माधव लखोटिया लायन दीपक चौबे लायन नागेंद्र जी आदि उपस्थित थे । बीएसकेडी के डायरेक्टर लायन संजय सोनी लायंस विशाल की अंजू देवी कसौधन महिला समाज के अध्यक्ष शोभा कश्यप उपस्थित थी। पारंपरिक हरे रंग की वेशभूषा में बड़ी संख्या में लाइन परिवार की महिलाएं समारोह में शामिल हुए ।इस समारोह के कई आकर्षण थे जिनमें से एक था "सजा हुआ झूला" फोटोशूट यह सभी उपस्थित जनों को हरे भरे परिवेश और मानसूनी माहौल के बीच आनंददायक यादें संजोने का अवसर प्रदान कर रहा था। सांस्कृतिक गतिविधियां विशेषकर बच्चों का प्रदर्शन इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था। लायन परिवार के बच्चों ने अपनी प्रतिभा और कला का प्रदर्शन नृत्य व गायन के माध्यम से किया।
बच्चों ने अपने नृत्य प्रदर्शन और भावपूर्ण गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर क्लब के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अपनी कलात्मक मेहंदी डिजाइन से बच्चियों ने दर्शकों को प्रभावित किया। पुरुष महिलाएं व बच्चों ने सावन के गाने और झूले का भरपूर आनंद लिया, जिससे वहां के वातावरण में सौहार्दऔर आनंद की भावना भर गई। बारिश ने उत्सव में एक जादुई स्पर्श जोड़ दिया जिससे यह उत्सव उपस्थित लोगों के लिए और भी खास हो गया । सभी प्रतियोगियों को लायंस ग्रीन की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। मौके पर उपस्थित लायन अध्यक्ष लायन
विजय कुमार सोनी ने कहा कि समय-समय पर सामाजिक सेवा के साथ-साथ लायंस क्लब ग्रीन इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करता रहेगा क्योंकि इस तरह का उत्सव लायंस क्लब के सदस्यों और उनके परिवारों के बीच एकजुटता की भावना को बढ़ावा देते हुए बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने और पोषित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम की चेयर पर्सन लायन दीपाली अग्रवाल ने कहा कि क्लब के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य समाज की सांस्कृतिक विरासत को कायम रखना वह एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सकारात्मक सहयोग देने की भावना है यह कार्यक्रम सिर्फ मानसून के मौसम का जश्न ही नहीं बल्कि सभी के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने वाला है। मुख्य अतिथि शोभा सोनी ,विशिष्ट अतिथि अनिता दत्त व पिंकी केसरी ने लायंस क्लब ग्रीन को ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई दी और सावन की महत्ता पर प्रकाश डाला एक अन्य विशिष्ट अतिथि अन्नपूर्णा सिंह ने वहां उपस्थित अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों के अंदर की छुपी कला को निखारने में भरपूर सहयोग दें वह हर कदम पर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें साथ ही उन्होंने सावन माह की महत्ता व मान्यताओं का विज्ञान के साथ संबंध को भी उपस्थित लोगों के साथ साझा किया।
इस कार्यक्रम का संचालन दीपाली अग्रवाल और विनीता आनंद ने किया। मौके पर रीजन 4 जोन A के जोन चेयर पर्सन लायन उमेश अग्रवाल लायंस क्लब ग्रीन के सचिव लायन चंदन कुमार मेहता कोषाध्यक्ष लायन नीरज कुमार लायन रवि अग्रवाल, ला़॰रविंद्र जयसवाल ,ला॰आनंद कुमार ,ला॰अमित कश्यप, ला॰विनय कश्यप ,लायन अरविंद गुप्ता ,ला॰सुजाता अग्रवाल, लायन इंदु अग्रवाल, लायन सोनी गुप्ता, लायन आशीष केसरी, लायन परमानंद केसरी लायन डॉ निशांत,ला॰ उमाकांत पांडे ,लायन पातंजलि केसरी ,लायन हर्ष अग्रवाल ला॰साकेत केसरी ,ला॰अमरेश आजाद,ला॰ आशुतोष अग्रवाल,ला॰ संतोष अग्रवाल,ला॰ पुरुषोत्तम अग्रवाल,ला॰ अर्पित अग्रवाल
व अन्य सदस्य तथा लियो ज्ञान गंगा के लियो अनमोल अग्रवाल व लायन परिवार की महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।
प्रखंड के क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलिगढ़ निवासी गीता देवी पति विशेश्वर साह एवं नंदलाल पासवान के खपरैल घर लगातार हो रहे जोरदार बारिश के वजह से ध्वस्त हो गया। गीता देवी ने बताया कि अपने परिवार के साथ इसी खपरैल घर में रहा करते थे।जो मूसलाधार बारिश के पानी घर मे घुसने से हमलोगों का घर ध्वस्त हो गया।हमलोगों मजदूरी कर किसी तरह अपने तथा बाल बच्चों का भरण पोषण करते हैं और बताया कि एससीसी डेटा एवं आवास प्लस में नाम है लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला है वही नंदलाल पासवान ने बताया कि एससीसी डाटा एवं आवास प्लस में नाम नही रहने के वजह से अभी तक कोई भी आवास योजना से लाभ प्राप्त नही हुआ है।हमलोगो का परिवार संयुक्त होने के वजह से जीवन बसर करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भुक्तभोगी ने आवास सबंधित योजना से लाभान्वित करने का आग्रह किया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने पहुंचकर जानकारी ली। तथा दोनों भुक्तभोगी परिवारों को सरकारी प्रधान के तहत लाभ दिलाने की बात कही
जी.एन. कॉन्वेंट स्कूल में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स प्रमाण-पत्रों का वितरण
देशभक्ति सीखाता है, स्काउट गाइड।
गढ़वा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के बीच भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केशरी द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण हेतु राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेतरहाट गए 32 स्काउट-गाइड्स को निदेशक मदन केशरी के द्वारा प्रदान किया गया जबकि प्रशिक्षक विकास सिंह ने बच्चों के -क्रिया कलापों एवं अनुशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक महोदय ने कहा कि आज देश की त्याग और बलिदान करने वाले नवयुवकों की आवश्यकता है जो अपने देश की, समाज की, हर समय और हर स्थिति में सेवा करने के लिए ततपर रहें। भाड़े के सेवकों से कभी देश का भला नहीं हुआ करता। उसके लिए सच्चे समाज सेवी चाहिए, जो जनता के सुख-दुःख को पहचान सके और उसे अपना समझ सके। वर्तमान स्काउटिंग संस्था का मुख्य उद्देश्य पठन-पाठन के अतिरिक्त तम्बू का निर्माण, पाक विद्या, प्राथमिक चिकित्सा, सेवा-सुश्रूषा, सखा भाव, मार्ग निर्माण, पशु-पक्षियों की साहचर्य होना है,आखेट, खेल-कूद, व्यायाम तथा सैन्य शिक्षा जैसे जटिल विषयों का समावेश में इसके अंतर्गत किया जाता है।इसका मुख्य उद्देश्य यही भी है कि वर्तमान पीढ़ी सदैव प्रकृति और देशभक्ति से लगाव बनाए रखे।
धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य बीके ठाकुर ने किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष प्रसाद, नीरा शर्मा, नीलम केशरी, सुषमा तिवारी, मुकेश भारती, खुर्शीद आलम,नरेंद्र सिन्हा, आदि ने अपना योगदान दिया।
गढ़वा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत संचालित डोर टू डोर सर्वे का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने लिया जायजा।
*भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने या किसी भी प्रकार का मतदाता सूची में सुधार/ वेरिफिकेशनका का कार्य बीएलओ द्वारा विगत 21 जुलाई 2023 से लेकर 21 अगस्त 2023 तक जारी है।
उक्त कार्य का जायजा लेने आज स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा गढ़वा नगर पालिका क्षेत्र के बूथ नंबर 124 सहिजना देवी धाम टोला में डोर टू डोर एवं पन्ना वेरिफिकेशन का कार्य किया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा 124 बुथ का मतदाता सूची के पृष्ठ संख्या 10 में सीरियल क्रमांक 211 से 240 तक के मतदाताओं का पन्ना वेरिफिकेशन का कार्य किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा क्रमांक 220 सुमन कुमारी सिन्हा, पिता ललित प्रसाद सिन्हा का शादी हो जाने के कारण नियमानुसार नाम हटाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने हेतु भी अपील किया, जिससे जिला के मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से जिले भर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम/पता में सुधार करने समेत अन्य विषयों को लेकर 21 जुलाई 2023 से लेकर 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है। जिससे कोई भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छुटे एवं वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए। इस दौरान मुख्य रूप से कुमार मयंक भूषण, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी गढ़वा, कुमुद कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा, अरूण उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी गढ़वा, सुरेश चौधरी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी गढ़वा राकेश कुमार पाठक, कंप्यूटर ऑपरेटर अंचल निर्वाचन कार्यालय गढ़वा उपस्थित थे।
रामपुर मे विकास कार्य को ले हुई बैठक: उपायुक्त के निर्देशानुसार रामपुर पंचायत के जाहर के टोला परेहियाडीह में आदिम जनजाति के विकास कार्य को लेकर सोमवार को बैठक की गई। जिसमें पंचायत सचिव मुकेश कुमार पांडेय, कल्याण पदाधिकारी श्रीकांत उपाध्याय के द्वारा कई विकास कार्य योजनाओं का चयन किया गया। जानकारी देते हुए पंचायत सचिव मुकेश पांडेय ने बताया कि आदिम जनजाति के कोरवा -परेहीया सहित अन्य को जिसे आवास विहिन लाभुकों को आवास दिलाने के लिए चयन किया गया।तथा छोटे-छोटे पुल पुलिया का निर्माण कराने, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराने, मुख्यमंत्री मंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शुकर पालन, कुकुट पालन,बता पालन,बकरी पालन के लाभुकों का चयन किया गया।
तथा कुछ लोग पशु पालन का प्रशिक्षण ले चुके थे ,उन्हें प्राथमिकता देते हुए चयन किया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रमेश पासवान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह के अलावें लाभुक सूर्यदेव परेहिया, बुधन परेहिया , सुरेंद्र परेहिया,उखमजी परेहिया सहित काफी संख्या में आदिम जनजाति के लाभुक उपस्थित थे।
रमना -रमना थाना क्षेत्र झुरहा-मंझिगांवा में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद में एक पक्ष के अमलेश कुमार व श्रवण कुमार घायल हो गए है।घायल श्रवण को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है जबकि अमलेश का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रमना में किया गया।घायल पक्ष ने रमना थाना पुलिस को आवेदन देकर पप्पु मेहता,सुखलाल मेहता,राम विचार मेहता सहीत आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई की मांग किया है।
रमना थाना पुलिस को दिए आवेदन मे कहा है कि मारपीट के घटना में शामिल लोग हमारे जमीन को अपना कह कर जबरन ट्रैक्टर से खेत जुताई कर रहें थे।रोकने पर ट्रैक्टर से ध्क्का देकर गिराकर हारवे हथियार के साथ मारपीट करने लगें।लोगों के बीच बचाव के बाद जान बचा।जानकार लोगों का कहना है कि हाल सर्वे में भूमि को लेकर व्यापक विसंगती है।जिसकों लेकर प्रत्येक दिन मारपीट की घटना घट रही है।अगर समय रहते प्रशासन और सरकार भूमि के हाल सर्वे की विसंगतियों को सुधार नही करती है तो मारपीट की घटना खुनी संघर्ष में तब्दील होने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता है।