गढ़वा : गढ़वा अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वधान में फार्मासिस्ट मिलन समारोह सह चुनाव कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को शहर के नवादा मोड़ स्थित आशीर्वाद मैरिज हॉल में किया गया।
इस दौरान अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद कुमार मिश्रा प्रदेश महासचिव अमित कुमार संगठन सचिव राजेश पाल एवं सदस्य विशाल पांडे उपस्थित थे। इस दौरान गढ़वा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई गढ़वा के गठन किया गया। इसमें जिला अध्यक्ष ओमकार चौधरी सचिव शैलेंद्र विश्वकर्मा उपाध्यक्ष विवेक कुमार कश्यप महासचिव अभिषेक पाठक, दिवाकर सारण कोषाध्यक्ष शशि यादव संगठन मंत्री पीयूष राज महामंत्री राजू कुमार ठाकुर, छोटू यादव मीडिया प्रभारी : अभिमन्यु पाठक, सुमित गुप्ता को बनाया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि फार्मासिस्ट संगठन बनाने का मूल उद्देश्य सभी फार्मासिस्ट को संगठित करना तथा व्यवसाय के लिए सरकारी एवं निजी स्तर पर फार्मासिस्ट को रोजगार दिलाना उन्होंने कहा कि बिना फार्मासिस्ट के चल रहे दवा दुकानदारों को चिन्हित कर फार्मासिस्ट की कार्यशैली की पहचान करेगे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फार्मासिस्ट को रजिस्ट्रेशन कर आम नागरिक को स्वस्थ रखने की जिमेदारी दिया जाएगा , उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट के प्रति सरकार के द्वारा गलत नीतियों का विरोध करना, जिलों में इस उद्देश्य से फार्मासिस्ट का गठन कर विस्तार किया जा रहा है।