गढ़वा : गढ़वा जिले के भंडरिया थाना में पदस्थापित एक हवलदार की मौत शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में गई ।मृतक भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव के बैगा डीह टोला निवासी हवलदार चंद्रिका सिंह बताया गया है ।
घटना के संबंध में हवलदार शंकर दयाल सिंह ने बताया कि मृतक चंद्रिका सिंह शुक्रवार की शाम को वॉलीबॉल खेल कर अपने बैरिक में आए हुए थे इसके बाद मोबाइल पर किसी से बातचीत किया इसके बाद शाम 7 बजे सभी जवान के गिनती के बाद अपने बैरक मे बैठक पनीर बनाने के लिए सामग्री काट रहे थे इसी दौरान कुर्सी से अचानक नीचे गिर गए इसके बाद चंद्रिका सिंह को बेहोशी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया उन्होंने बताया कि चंद्रिका सिंह लेस्लीगंज पलामू जैप 8 के जवान थे 2021 से भंडारिया थाने में पदस्थापित थे घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन J8 लेस्लीगंज पलामू के अध्यक्ष रंजीत कुमार मंत्री सतीश शुक्ला उपाध्यक्ष राजेश मेहता केंद्रीय सदस्य द्वारिका प्रसाद महतो आदि ने भंडारिया थाने पहुंचकर घटना की जानकारी लिया इसके बाद मृतक चंद्रिका सिंह को अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में लाया पुलिस मेंस एसोसिएशन लेस्लीगंज के द्वारा मृतक के परिजनों को 10हजार रुपये का सहयोग राशि दिया इसके बाद मृतक हवलदार चंद्रिका सिंह को गढ़वा पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनके परिजनों को शव को सौंप दिया