भवनाथपुर :
प्रधानमंत्री आवास योजना को सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रखंड सभागार मे प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने सभी पंचायत के पंचायत सचिव और पंचायत स्वंयसेवक के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने आवास सहायको को अहम दिशा निर्देश दिए। कहा की जो लाभुक पहला किस्त की राशि 40000 रुपए लेकर आवास में कार्य नहीं किए है उन्हे 30 मई तक आवास में काम लगवाकर आवास की दूसरी किस्त दिलाना है ,जो लाभुक काम नहीं शुरु कर रहे है वैसे लाभुक को रिमाड़ किया जाएगा और चिन्हित करते हुए एफ आई आर दर्ज किया जाएगा , लाभुको के द्वारा काम नहीं किए जाने से और भी लाभुक आवास कार्यों से वंचित हों रहे है। बैठक में पंचायत सचिव अजीत सिंह, भुनेश्वर सिंह,सतीश सिंह,आवास कोडिनेटर सिराज अहमद, कंप्यूटर आपरेटर अशोक कुमार, पंचायत स्वयंसेवक निरंजन कुमार पाठक,अरुण कुमार पाठक,रामानुज राम, नितेश राम , संजय ठाकुर,ओमप्रकाश आर्य, अजीत साह, अरुण कुमार,उपेंद्र यादव,गुड्डू यादव,पिंटू कुमार, उपेंद्रपाल, रविंद्र कुमार,विवेक कुमार सहित कई लोग शामिल थे।