भवनाथपुर :
बीडीओ जयपाल महतो ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय गेट के सामने नो पार्किंग बोर्ड लगाने का बाउजूद गाड़ी खड़ी करने वालो के विरुद्ध कड़ी करवाई करते हुए भवनाथपुर थाना पुलिस के द्वारा एक दर्जन बाईक का हवा निकालते हुए लोंगो को चेतावनी देकर छोड़ा है ।
बताते चले कि प्रखंड कर्मी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले ग्रामीण प्रति दिन अपनी बाईक को ठीक बीडीओ व सीओ के गाड़ी खड़ी करने वाले पार्किंग स्थल पर गाड़ी खड़ी कर देते है ।जिसके कारण बीडीओ सीओ को अपनी सरकारी वाहन इधर उधर पार्किंग करनी पड़ती है ।यह मामला चाहे वह बरसात का मौसम में पानी से भीगने के डर से या गर्मी में धूप से बचाने के लिए होती है जिसके कारण परेसानी का सामना अधिकारियों को ही करनी पड़ रही है ।
जबकि एक माह पूर्व ही 15वे वित्त से कर्मचारियों को गाड़ी पार्किन के लिए सेड बनवाया गया है । कर्मचारी अपनी बाइक प्रखंड कार्यालय के अंदर लगाते थे ।जिसमें बीते दिनों जिला के पूर्व के उपायुक्त के आये दौरे में प्रखण्ड कार्यालय के अंदर बाइक पार्किंग देख बीडीओ को कड़ी फटकार लगाई थी ।निसका असर तो कर्मचारियों पर हुई ।परन्तु प्रखण्ड कार्यालय के ठीक सामने ग्रामीणों का बाइक पार्किंग से जगह भर जाता है ।बताया जाता है कि इसके पुर्व भी बीडीओ ने लोंगो को गाड़ी खड़ी करने से मना किया था व गार्ड से बाइक की हवा निकाली गई थी ।सोमवर को बीडीओ जयपाल महतो ने अजीज होकर भवनाथपुर थाना को सूचना देते हुए पुलिस से बाइक की हवा निकलवाया व लोंगो को आइन्दे से बाइक नही खड़ी करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया ।