भवनाथपुर : कर्पूरी चौक पर शनिवार की देर शाम में दस रुपये कम भाड़ा देने को लेकर उत्तपन्न हुए विवाद में टेपों चालक और एक अन्य ने मिलकर लोहे के एंगल और डंडे पीटकर सिंघीताली निवासी संजय राम के पुत्र तिलक राम को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायलावस्था में स्थानीय थाना में सूचना के बाद इलाज के लिए भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वजनों ने इलाज हेतु भर्ती कराया,जहां पर तैनात सीएचओ इन्द्रकिशोर विश्वकर्मा के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में घायलावस्था में संजय ने बताया कि हम टेपों द्वारा सिंघीताली घर से भवनाथपुर बाजार आ रहे थे कि गांव के ही टेपों चालक सुधांशु चौबे के द्वारा 20 रुपये भाड़ा की मांग की गई,जिसपर हमने कहा कि मेरे पास दस रुपये है,अभी ले लीजिए आप गांव के ही हैं,बाकि बचे दस रुपये आपको दे देंगे,इसी को लेकर सुधांशु और उनके एक अन्य साथी ने लोहे के एंगल और डंडे से मारपीट किया गया।
घायल युवक ने स्थानीय थाने को सूचना दे दी है।