मझिआंव :
गोदाम से राशन लेने पर लगाई रोक: अंचल पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने ग्रामीणों के मिली शिकायत के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा डीलर अंतू प्रजापति के दुकान का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। जहां पर डीलर अनुपस्थित पाए गए।
एवं श्री गुप्ता ने बताया कि अंतू प्रजापति डीलर के द्वारा नवंबर माह का पोस मशीन मे लाभुकों का अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दिया गया है,तथा एक ही परीवार के डबल राशन कार्ड बनाये जाने तथा एक काडॅ का राशन डीलर द्वारा रखने की भी शिकायत मिली है,इसि मामले को जांच करने पहुंचे एम ओ श्री गुप्ता को मौके पर डीलर नहीं पाए गए, डीलर श्री प्रजापति से फोन पर संपर्क करने पर बताया गया कि एफसीआई राशन गोदाम पर मझिआंव राशन उठाव करने आए हैं,इसपर गोदाम प्रबंधक मुकेश कुमार पांडेय को एमओ द्वारा निर्देश दिया गया कि अंतू प्रजापति को राशन नहीं दें, वही डीलर अंतू प्रजापति को नवंबर माह का राशन सभी लाभुकों को अभिलंब 24 घंटा के अंदर शत्- प्रतिशत वितरण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, अन्यथा उनके विरोध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है।
दो लाभुको को नोटिस:-सीओ सह एमओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सरकार के नियमानुसार जो व्यक्ति सुखी संपन्न है और राशन कार्ड के लायक नहीं है उसे अपना -अपना राशन कार्ड सरेंडर करने का निर्देश दिया जाता रहा है' परंतु सुखी संपन्न लोगों के द्वारा जिसके पास ट्रैक्टर है,चार पहिया वाहन एवं आलिशान पक्का मकान है वे भी राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। जिन्हें बार- बार समझाने के बाद भी अपना राशन कार्ड प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में नहीं जमा कर सकें हैं, उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिसमें बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के आचछोडीह गांव निवासी अशोक दुबे के यहां जांच की गई जिसे उन्हें अपना राशन कार्ड सेरेंडर करने का निर्देश दिया गया, वही सोनपुरवा गांव निवासी बीबी समीयारा पति :असगर खान को भी कार्ड सरेंडर करने का निर्देश के साथ-साथ नोटिस भी जारी करने की बात कही, अन्यथा उनके सहित अन्य वैसे लोगों पर जो सुखी संपन्न होते हुए भी राशन का लाभ ले रहे हैं ,उन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।