बंशीधर नगर :
- नगर उंटारी भवनाथपुर मार्ग पर बागिवा घाटी के निकट पहाड़ी पर स्थित करीब 50 वर्ष पुराने शिव मंदिर में युवकों के सहयोग से मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. ।
यहां के कुछ युवको ने महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया उसके बाद शिव मंदिर को आधुनिक सजावट की गई. पूरे मंदिर परिसर को रंगाई-पुताई के साथ परिसर की सफाई किया गया. मंदिर परिसर को आकर्षण रूप से साउंड,लाइट,झालर और टेंट लगाकर सजाया इसके बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में प्रवेश के लिए मुख्य मार्ग के दोनों ओर भव्य फूल-मालाओं से तोरण द्वार सजाया गया.वही गंगाजल से विधिवत पूजा और दूध से जलाभिषेक करने के बाद उनका बेलपत्र, गांजा और फूलों से श्रृंगार किया. इस दौरान शिवालय हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंजते रहे.भोलेनाथ के पूजन के लिए मंदिरों में दोपहर तक लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं.वही आसपास के श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा आराधना कर सुख समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालु के लिए मंदिर पूजा समिति द्वारा प्रसाद वितरण करने की व्यवस्था भी की गई थी. वही संध्या में शिव की भव्य आरती के साथ हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे कृष्ण के नाम से 12 घंटे का अखंड संकीर्तन की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. जहां पूरे रात बड़ी संख्या में लोग झूमते नाचते दिखे.यहां बता दें कि 50 वर्ष पुराने जर्जर शिव मंदिर को कुछ युवकों की सोच लो उनकी आस्था के कारण मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य किया गया. इस अवसर पर मंदिर पूजा समिति के वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद अनिल कुमार गुप्ता,बृजलाल पासवान,अखिलेश कुमार फोटी, प्रणव दुबे, सुनील कुमार, राजेश कुमार मेहता, राकेश प्रसाद कमलापुरी, राकेश मेहता, राजेश चंद्रवंशी, ओम प्रकाश सिंह बादल, शाहिद अंसारी, अवधेश मेहता, धनजय मेहता, छोटू तिवारी,नगीना ठाकुर, विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।