कांडी :
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महाशिवरात्रि के पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड के सभी गांवों में शिवालयों में भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु देखे
गए।
सतबहिनी तीर्थ स्थल,गरदहा शिवालय भिलमा गांव के शिव मंदिर, चोका ,रानाडीह ,चटनियां पंचायत के सुग्वामार के डैमपर भव्य मेला का आयोजन किया गया।मेरा में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई ।साथ में सतबहिनी झरना पर स्नान करते देखा गया। मंदिर में पूजा करने भक्तो का तांता लगा रहा। दिन भर सतबहिनी में सत्नायरायण भगवान की कथा श्रद्धालुओं भक्तो के द्वारा सुना गया।