गढ़वा :
वृद्धा पेंशन को ले प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा लाभुक । जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के तिल्दाग गांव निवासी हनीफ सेख का पेंशन फरवरी 2021 के बाद बंद हो गया इसे लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर पेंशन चालू कराने की मांग करते रहे।
हनीफ शेख ने बताया कि ऑपरेटर तौहीद आलम ने ₹1000 लेने के बाद ही पेंशन चालू कराने की बात कहा था। इसके बाद वे प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर शिकायत किया तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें डांट कर कार्यालय से भगा दिया। अनीफ शेख ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने से पूर्व झारखंड के राज्यपाल मुख्यमंत्री उपायुक्त गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा तथा वीडियो गढ़वा एवं थाना प्रभारी गढ़वा को इस बात से अवगत कराते हुए रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेजा था।
लेकिन यहां तक कि हनीफ शेख ने राज्य सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को भी आवेदन देकर पेंशन चालू कराने की गुहार लगाई थी। जिस पर मंत्री ने उपायुक्त को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। लेकिन हनीफ शेख का पेंशन चालू नहीं हो सका।हार थक कर हनीफ सेख गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे हैं। समाचार भेजे जाने तक प्रखंड कार्यालय से कोई पहल नहीं की गई थी।